December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Ranchi News : विमल कच्छप ने की कल्याण एवं परिवहन मंत्री से शिष्टाचार मुलाकत

Ranchi News : विमल कच्छप ने की कल्याण एवं परिवहन मंत्री से शिष्टाचार मुलाकत

Ranchi News : झारखंड सरकार के कल्याण एवं परिवहन मंत्री, दीपक बिरुआ से झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक एवं आजसू के पूर्व अध्यक्ष विमल कच्छप ने शिष्टाचार मुलाकात की। लगभग आधे घंटे तक चले इस वार्ता में विमल कच्छप ने झारखंड आंदोलकारियों के हित के लिए योजनाओं की मांग की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने झारखंड राज्य के द्वारा आदिवासियों के कल्याण हेतु चलाई गई योजनाओं में हुए अवरोध को दूर करने की भी मांग की। कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ ने यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस पर सकारात्मक पहल की जाएगी।

इस मौके पर विमल कच्छप के साथ झारखंड राज्य किसान महासभा के संरक्षक अजीत मिंज एवं सतीश कुमार मौजूद थे।

-ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।