भारत में भी लगे भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग
Delhi News : शुक्रवार देर रात आए भूकंप (Earthquake Update) ने नेपाल में भारी तबाही मचाई है। ताजा खबरों के अनुसार नेपाल में अबतक 250 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस भूकंप के कारण भारत में भी लोग सहमे हुए हैं। शुक्रवार रात लगभग 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटके भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में भी महसूस किए गए थे।
बता दें कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप में नेपाल में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
Earthquake Update in Hindi
मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर भी शामिल
नेपाल से मिले Earthquake Update के अनुसार रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई ने इस इलाके में 36 लोगों के और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने यहां 44 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने बताया कि शनिवार सुबह 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर सरिता सिंह भी शामिल हैं। जजरकोट में 55 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उनमें से पांच को सुरखेत के करनाली प्रांत अस्पताल ले जाया गया है।
Earthquake Update
नेपाल के प्रधानमंत्री घटनास्थल के लिए रवाना
Earthquake Update : इस बीच नेपाल सरकार ने बताया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ एक चिकित्सीय दल के साथ शनिवार की सुबह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। नेपाल की सेना और नेपाल पुलिस को बचाव और राहत कार्य में लगाया गया है।
इधर रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार आथबिस्कोट नगर पालिका में 36 लोगों के मारे जाने की सूचना है। सानीभेरी ग्रामीण नगर पालिका में भी पांच लोगों के मरने की खबर है। मलबे में अभी भी काफी लोगों के दबे होने की बात बताई जा रही है।
Earthquake Update in Hindi
नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था भूकंप का केंद्र
बता दें कि शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake Update) आया, जिससे भारी तबाही हुई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भारत की राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के साथ ही बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें : अभाविप दिल्ली के बुराड़ी में बसाएगा ‘इंद्रप्रस्थ नगर’ नामक टेंट सिटी! राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर जारी
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
सनसनी : प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने ही दी ऐसी खौफनाक सजा, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप
बड़ी खबर : पूर्व सीएम BS Yediyurappa पर नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का आरोप! बेंगलुरु में दर्ज हुई शिकायत
पेपर लीक की घटनाओं पर सवाल उठाने के साथ ABVP CWC की बैठक शुरू, कड़े कदम उठाने पर दिया बल