जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने राष्ट्रीय सलाहकार कमिटी की अनुशंसा पर लिया फैसला
Jodhpur News : पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने जोधपुर में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभ लेखक राकेश वशिष्ठ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जेसीआई ने उन्हें राजस्थान प्रदेश का संयोजक मनोनीत किया है। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने उम्मीद जताई है कि राकेश वशिष्ठ अन्य पत्रकारों के साथ मिलकर पत्रकारों की समस्या के निराकरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया देश भर के पत्रकारों का एक राष्ट्रीय संगठन है। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के नेतृत्व में संगठन ने देश भर के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कई प्रकार की ठोस पहल की है।
Jodhpur News in Hindi
राकेश वशिष्ठ से संगठन को बहुत उम्मीदें
Jodhpur News : जेसीआई की राष्ट्रीय सलाहकार कमिटी की अनुशंसा पर राकेश वशिष्ठ को राजस्थान प्रदेश का संयोजक मनोनीत करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि संगठन को राकेश वशिष्ठ से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि राकेश वशिष्ठ का अनुभव संगठन और साथी पत्रकारों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
निष्पक्ष और खोजी पत्रकारिता में जुटे पत्रकारों के सामने प्रशासन, नेता और गुंडे कई तरह की चुनौतियां प्रस्तुत कर रहे हैं।
अनुराग सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली पत्रकारिता आज कई जटिल समस्याओं का सामना कर रही है। निष्पक्ष और खोजी पत्रकारिता में जुटे पत्रकारों के सामने प्रशासन, नेता और गुंडे कई तरह की चुनौतियां प्रस्तुत कर रहे हैं। परंतु संगठन इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए पत्रकारों के लिए एक अच्छा कार्य वातावरण तैयार करने हेतु कटिबद्ध है।
Jodhpur News in Hindi
पत्रकारों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का संकल्प
Jodhpur News : राजस्थान प्रदेश का संयोजक मनोनीत होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ ने कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक-एक कड़ी मिलकर एक मजबूत जंजीर का निर्माण करती है, उसी प्रकार किसी भी संगठन के लिए हर सदस्य का निष्ठावान होना महत्वपूर्ण होता है। वे हर पत्रकार को साथ लेकर आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जेसीआई लगातार लड़ता आया है और वे स्वयं भी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे। हर तरह के पत्रकारों को एकजुट करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
Jodhpur News in Hindi
नए प्रेस एक्ट का पहले ही किया जा चुका है विरोध
Jodhpur News : राकेश वशिष्ठ ने कहा कि हाल ही में जेसीआई के बैनर तले पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए प्रेस एक्ट के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा था। यह ज्ञापन जोधपुर के ही जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजा गया था। यह दर्शाता है कि जेसीआई पत्रकारों के विरोध में होने वाले हर कार्य के खिलाफ संघर्ष को तैयार है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए जेसीआई के बैनर तले सघन सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही राजस्थान के प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर एक सक्रिय एवं मजबूत संगठन का निर्माण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी छोटे-बड़े मीडिया समूहों एवं पत्रकारों ने राकेश वशिष्ठ को जेसीआई का राजस्थान प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर बधाई दी और सोशल मीडिया, फोन कॉल तथा संदेशों के माध्यम से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
Child Marriage : यह पुस्तक बताती है बाल विवाह के उन्मूलन का शानदार उपाय, अमल होने पर 2030 तक समाप्त हो सकती है यह कुरीति
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
सनसनी : प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने ही दी ऐसी खौफनाक सजा, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप
बड़ी खबर : पूर्व सीएम BS Yediyurappa पर नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का आरोप! बेंगलुरु में दर्ज हुई शिकायत
पेपर लीक की घटनाओं पर सवाल उठाने के साथ ABVP CWC की बैठक शुरू, कड़े कदम उठाने पर दिया बल