समर्थकों का दावा – इस नेता का पलड़ा है सभी पर भारी!
Chatra Desk : आम चुनाव नजदीक आने के साथ ही टिकट की दावेदारी तेज होने लगी है। चतरा लोकसभा (Chatra Lok Sabha) से कांग्रेस के टिकट के लिए चर्चित युवा नेता आशुतोष कुमार सिंह ने ताल ठोंक दी है। उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव के टिकट के लिए उनका पलड़ा भारी है।
बता दें कि चतरा लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर के आयोजित लातेहार में लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में आशुतोष कुमार सिंह ने अपनी दावेदारी पूरजोर तरीके से ठोंकी है। उनके समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है।
Chatra Lok Sabha Election
कौन हैं आशुतोष कुमार सिंह?
आशुतोष कुमार सिंह मूलतः चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के नागर गांव के रहने वाले हैं। वे कांग्रेस के कद्दावर नेता अरूण सिंह के बड़े बेटे हैं। आशुतोष कुमार सिंह के दावेदारी से चतरा लोकसभा में उम्मीदवारों को लेकर के एक रोमांचक स्थिति पर उत्पन्न हो गई है।
उनके समर्थकों ने दावा किया है कि आशुतोष कुमार सिंह का पलड़ा एक तरफा भारी है। लातेहार में हुई बैठक में भी तीनों जिलों से आए प्रतिनिधियों ने पुरजोर तरीके से स्थानीय उम्मीदवार एवं युवा नेता की मांग की है। इस कारण आशुतोष कुमार सिंह का पलड़ा भारी होने का दावा किया जा रहा है।
Chatra Lok Sabha Election News
आलाकमान का फैसला मंजूर होगा
हालांकि आशुतोष कुमार सिंह ने अपनी ओर से स्पष्ट कर दिया है कि चतरा लोकसभा सीट से टिकट के मामले में वे आलाकमान का फैसला स्वीकार करेंगे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उन्हें टिकट दिया गया, तो वे पूरे दमखम के साथ बाहरी उम्मीदवारों को बाहर कर देंगे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
केयर एंड सर्व फाउंडेशन की कार्यकारिणी बैठक में हुआ नई कमिटी का गठन, समाज सेवा के क्षेत्र में है अग्रणी नाम
खौफनाक : प्रेमी ने दूसरी लड़की के चक्कर में अपनी प्रेमिका के कर डाले इतने टुकड़े, हत्या से पहले किया ये घिनौना काम
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी पर युवा कांग्रेस ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां और जमकर की आतिशबाजी