January 1, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Adivasi Ho Samaj के त्योहार 'मगे पर्व' के दौरान होगा इन पर चीजों पर वार!

आदिवासी हो समाज के त्योहार ‘मगे पर्व’ के दौरान होगा इन पर चीजों पर वार! शुरू किया गया बड़ा अभियान

Chakradharpur News : आदिवासी हो समाज (Adivasi Ho Samaj) ने अपने प्रमुख त्योहार ‘मगे पर्व’ के दौरान अनेक कुरीतियों के विरुद्ध बड़ा अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। इस क्रम में संशोधित (मोडिफायड) और अश्लील शब्दों की रोकथाम के लिए भी बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके लिए चक्रधरपुर प्रखंड के केनके गांव में एक अभियान भी चलाया गया।

बता दें कि आदिवासी हो समाज का प्रमुख त्योहार ‘मगे पर्व’ आगामी 12 फरवरी, 2025 को मनाया जाएगा। इसे सफल बनाने और कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के बैनर तले आदिवासी हो समाज महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु सामड के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई।

Adivasi Ho Samaj News

आदिवासी हो समाज ने कई कुरीतियों के विरुद्ध कसी कमर
आदिवासी हो समाज ने कई कुरीतियों के विरुद्ध कसी कमर

इस संबंध में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि सामाजिक आस्था से जुड़े इस पर्व को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सामड के पैतृक गांव केनके से इस अभियान की शुरुआत की गई।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक जागरूकता एवं विकास, धार्मिक एकरूपता, भाषा-संस्कृति, पहचान एवं मान्यता के आंदोलन में सहयोग, संगठन विस्तार और महासभा की सदस्यता सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा भी की गई।

इस दौरान आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम, आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त सचिव हरीश चंद्र सामड तथा महिला महासभा की अध्यक्ष अंजु सामड ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए एकजुट होने की अपील की।

Adivasi Ho Samaj Demands

गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि अभियान के दौरान सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा, पलायन पर रोकथाम, डायन-प्रथा के विरुद्ध जागरूकता, आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण, असंवैधानिक गतिविधियों, सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।

इस दौरान ग्रामीणों को इन मुद्दों को लेकर कोल्हान समन्वय मंच, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, मानकी-मुण्डा संघ, नेशनल आदिवसी रिवाइवल एसोसिएशन, सिंगी एंड सिंगी सोसायटी जैसे अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से चलाए जाने वाले अभियानों और नुक्कड़ सभा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Adivasi Ho Samaj Mage Parva

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि अभियान के माध्यम से अपील की गई कि ग्रामीण संपूर्ण क्षेत्र में 12 फरवरी, 2025 को अपना यह प्रमुख त्योहार ‘मगे पर्व’ पूरे विधि-विधान और सम्मानजनक रूप से मनाएं। साथ ही मगे पर्व के देशाऊली में बोंगा बुरू के दौरान संशोधित (मोडिफायड) और अश्लील शब्दों से मगे करने पर ग्राम स्तर पर रोक लगाने की अपील भी की गई।

इस मौके पर ग्रामीण मुंडा, संतोष सामड, मंत्री सामड, नईकी सामड, जुरा सामड, मुचिराम सामड, सीनुराम हांसदा, गोविंद राम हांसदा, चंद्रमोहन सुंडी, प्रधान सामड, दामोदर सामड, विशाल सामड, सोमा हेंब्रम, सुरेश पिंगुवा, अंकित सामड सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

देखें वीडियो:

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Vishesh Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।