December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Young India ने मोदी सरकार से रोजगार की स्थिति पर मांगा 10 साल का हिसाब, हो रहा है जनमत संग्रह

Young India ने मोदी सरकार से रोजगार की स्थिति पर मांगा 10 साल का हिसाब, हो रहा है जनमत संग्रह

Ranchi Desk : यंग इंडिया (Young India) चार्टर 2024 की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार में रोजगार की स्थितियों पर जनमत संग्रह कराया जा रहा है। साथ ही यंग इंडिया ने मोदी सरकार से पिछले 10 सालों के दौरान रोजगार को लेकर उठाए गए कदमों का हिसाब भी मांगा है। आगामी 28 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘चलो दिल्ली – यंग इंडिया रैली’ के आयोजन की घोषणा भी की गई।

बता दें कि यंग इंडिया चार्टर 2024 यंग इंडिया चार्टर 2024 की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र की भाजपा सरकार में रोजगार की स्थितियों पर 18-19 फरवरी को जनमत संग्रह करने की घोषणा की गई। इस मौके पर मोदी सरकार पर जमकर हमला भी किया गया।

Young India Rally

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरवाईए के नेताओं ने कहा कि पिछले दस साल के मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। नौकरियों के 30 लाख से ज्यादा खाली पदों को दस साल में नहीं भरा गया और ऊपर से पहले से मौजूद पदों को खत्म भी किया गया।

नेताओं ने कहा कि भारतीय रेलवे में 3 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, लेकिन मोदी सरकार की इन्हें भरने में कोई रुचि नहीं है। रेलवे को नीलामी के बाजार में रख दिया गया है। ट्रेन, स्टेशन, प्लेटफार्म, रूट, स्टेडियम, स्कूल बेचे जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर ठेकाकरण किया जा रहा है।

Young India News in Hindi

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 100 से ज्यादा सरकारी कंपनियों का शेयर बेच दिया गया, जिससे नौजवानों की नौकरियां तो प्रभावित हुई ही, साथ ही साथ देश की आमदनी भी प्रभावित हुई। सेना में अग्निपथ योजना लाकर बहाली को ठेका पर कर दिया गया और नौजवानों के भविष्य पर बुल्डोजर चलाया गया।

इतना ही नहीं, जिन नौजवानों के हाथ को काम चाहिए, उनके हाथ में तलवार थमा कर मुसलमानों का मोहल्ला दिखा दिया जा रहा है। रोजगार चाहने वाले हाथों में नफरत परोसा जा रहा है और इस दौर को अमृत काल बताया जा रहा है। ऐसे समय में नौजवानों की यह जिम्मेदारी है कि वो इस तबाही और बर्बादी के खिलाफ बहादुरी से खड़े हों।

इसलिए आरवाईए रोजगार की स्थिति पर ‘यंग इंडिया जनमत संग्रह’ करेगी। यह 18-19 फरवरी को जिले के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों, शिक्षित बेरोजगारों के बीच चलाया जाएगा।

Young India Press Conference

यंग इंडिया के नेताओं ने बताया कि तमाम प्रगतिशील छात्र-युवा संगठनों एवं आंदोलनों का संयुक्त मंच यंग इंडिया द्वारा आगामी 28 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय करेगा यंग इंडिया’ के नारे के साथ ‘चलो दिल्ली-यंग इंडिया रैली’ का आह्वान किया गया है।

यह आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा-आरएसएस के नफरती एजेंडे के खिलाफ शिक्षा-रोजगार को केंद्रीय मुख्य मुद्दा बनाने का एक साझा प्रयास है। सभी समान विचारधारा वाले प्रगतिशील, जनवादी संगठनों एवं छात्र-नौजवानों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।

Young India Attacks Modi Government

युवा नेताओं ने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर हरियाणा और दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले बरसाए जाने, रबर बुलेट से हमले एवं उनके रास्तों में कील और कंक्रीट की दीवार खड़ा कर देने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को आरवाईए राज्य सचिव अविनाश रंजन, आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर, आप जिला प्रभारी संतोष कुमार, एमएसएफ राज्य अध्यक्ष शाहबाज, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमन अहमद, आरवाईए राज्य सह सचिव जयबीर हंसदा एवं मो.सम्मी ने संबोधित किया।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने

Anushka Shetty – फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।