April 11, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Vidyarthi Parishad देशभर के शैक्षणिक संस्थानों का करेगा शैक्षिक सर्वेक्षण

विद्यार्थी परिषद देशभर के शैक्षणिक संस्थानों का करेगा शैक्षिक सर्वेक्षण, कई बातें आएंगी सामने

Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Vidyarthi Parishad) ने देशभर के शैक्षणिक संस्थानों का शैक्षिक सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत शैक्षणिक परिसरों के नीरस वातावरण एवं अन्य कारणों से विद्यार्थियों की कम होती उपस्थिति, शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पड़े पद सहित कई विषयों का सर्वेक्षण कर वास्तविक स्थिति सामने लाई जाएगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की झारखंड के गिरिडीह जिले स्थित श्रीपारसनाथ में 3 और 4 अगस्त को संपन्न हुई केंद्रीय कार्यसमिति बैठक के उपरांत रांची में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने अभाविप की इस बैठक में तय हुए विभिन्न निर्णयों तथा योजनाओं की जानकारी रखी।

Vidyarthi Parishad Activities

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप सकारात्मक परिवर्तन के लिए निरंतर देश की छात्रशक्ति के साथ शिक्षा तथा समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में यह निर्धारित हुआ है कि देशभर में विस्तारित संगठन की इकाइयों द्वारा एक अखिल भारतीय शैक्षिक सर्वेक्षण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत शैक्षणिक परिसरों के नीरस वातावरण व अन्य कारणों से विद्यार्थियों की कम होती उपस्थिति, शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पड़े पद, फीस वृद्धि आदि विषयों का सर्वेक्षण कर वास्तविक स्थिति को सामने लाने का कार्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करेंगे।

Vidyarthi Parishad To Start Survey

याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए शीघ्रता से प्रयास होने चाहिए, क्योंकि इसके उचित तथा पूर्ण क्रियान्वयन का सीधा संबंध विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। देश के विश्वविद्यालयों में भारतीय मूल्य केंद्रित तथा रोजगार व कौशल विकास में सहायक पाठ्यक्रमों का निर्माण कर उन्हें लागू करने, शैक्षणिक संस्थानों में बुनियादी ढांचे के विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करने सहित विभिन्न दिशाओं में छात्रशक्ति की हितधारक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिक्षण गतिविधियों के साथ छात्रों के विकास में सहायक खेलकूद, सेवा, पर्यावरण से विद्यार्थियों की संबद्धता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षण संस्थानों तथा शिक्षा नियामकों से शीघ्रता से कदम उठाने की मांग करता है। विद्यार्थी परिषद के कार्य, गतिविधियां जैसे खेलों भारत, सेवार्थ विद्यार्थी (एसएफएस), विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) आदि द्वारा इस सत्र में भारतीय खेल आधारित खेल महोत्सव, वस्त्र वितरण, बस्ती की पाठशाला, मासिक धर्म के प्रति जागरूकता हेतु ऋतुमति अभियान, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान का आयोजन पूरे देश में किया जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अहिल्याबाई होलकर जी की जन्मत्रिशताब्दी के अवसर पर उनके व्यक्तित्व से युवाओं तथा विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य उनके जीवन पर आधारित नाटक, गोष्ठियां, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश के शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।