December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

अनूठी पहल : खबरों के साथ ही Press Release Service देने की भी तैयारी!

अनूठी पहल : खबरों के साथ ही Press Release Service देने की भी तैयारी! महाशिवरात्रि के दिन शुरू हुई सेवा

Ranchi Desk : लोकप्रिय न्यूज पोर्टल अनुवादक खबर (www.anuwaadak.com) ने अनूठी पहल करते हुए प्रेस विज्ञप्ति सेवा (Press Release Service) भी प्रदान करने की तैयारी की है। इस सेवा के अंतर्गत विभिन्न समाचार-पत्रों और न्यूज पोर्टल में अपनी खबर प्रकाशित करवाने वालों को काफी सुविधा मिल जाएगी।

महाशिवरात्रि के अवसर पर इस नई सेवा की घोषणा करते हुए अनुवादक खबर के संचालक एवं संपादक डॉ. विवेक पाठक तथा कार्यकारी संपादक सुनयना ने बताया कि मां काली और भोले बाबा की प्रेरणा से प्रेस विज्ञप्ति सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा का लाभ देश भर के लोग उठा सकते हैं।

Press Release Service

डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि वर्तमान समय में हर तरफ खबरें हैं। कोई बैठक कर रहा है, कोई धरना-प्रदर्शन कर रहा है, कोई रैली निकाल रहा है, कोई कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है, कोई सेमिनार करवा रहा है या कोई पुस्तक का विमोचन करवा रहा है, हर कोई अपनी खबर को समाचार-पत्र या न्यूज पोर्टल में प्रकाशित करवाना चाहता है।

उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि इनमें से अधिकांश लोगों को प्रेस विज्ञप्ति बनाना नहीं आता। अधिकांश लोग अपनी खबरें इस तरह लिखकर भेज देते हैं कि उन्हें सीधे-सीधे प्रकाशित नहीं किया जा सकता। कई लोगों की खबरें समझ में भी नहीं आती हैं। अधिकांश लोगों की खबरों में अशुद्धियों की भरमार भी होती है।

Press Release Service By Anuwaadak

अनुवादक खबर की कार्यकारी संपादक सुनयना ने बताया कि ऐसी खबरें जब प्रकाशन के लिए समाचार-पत्र या न्यूज पोर्टल के डेस्क पर पहुंचती हैं, तो संपादक और उप-संपादक जैसे पत्रकारों को उन्हें प्रकाशित करना मुश्किल हो जाता है। इन खबरों को दोबारा नए सिरे से लिखने और संपादित करने की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की परेशानी से बचने के लिए कई बार पत्रकार इन खबरों को प्रकाशित ही नहीं करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि खबरें प्रकाशित तो होती हैं, लेकिन लेखन और संपादन के दौरान उन्हें काटकर बहुत ही छोटा कर दिया जाता है। इस कारण खबर भेजने वालों को भी दुख होता है।

Press Release Service Started

बता दें कि डॉ. विवेक पाठक मां काली के साधक भी हैं। उन्होंने बताया कि मां काली की प्रेरणा से उन्होंने इस अनूठी सेवा की शुरुआत की है। साधना के दौरान उन्हें अनुभूति हुई कि कई लोगों की खबरें सही तरीके से प्रकाशित न हो पाना पत्रकारिता जगत के साथ अन्याय है।

उन्होंने बताया कि अब जो लोग प्रकाशन के लिए प्रेस विज्ञप्ति भेजना चाहते हैं, वे पहले अपनी खबर हमारे पास भेजकर एक प्रकाशन योग्य प्रेस विज्ञप्ति तैयार करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां खबरें अनुभवी पत्रकारों द्वारा लिखी और संपादित की जाती हैं। प्रेस विज्ञप्तियां भी उन्हीं पत्रकारों द्वारा बनाई जाएंगी।

Press Release News Service

डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि हमारे कार्यालय में किसी भी क्लाइंट की प्रेस विज्ञप्ति को उसी तरह से तैयार किया जाएगा, जैसे हमारे पोर्टल पर प्रकाशित करने के लिए खबरें तैयार की जाती हैं। इसलिए उनमें अशुद्धियों की गुंजाइश लगभग समाप्त हो जाएगी। साथ ही क्लाइंट को वापस भेजी गई खबरें सीधे प्रकाशन के योग्य भी होंगी।

उन्होंने कहा कि जब किसी भी समाचार-पत्र या न्यूज पोर्टल के डेस्क पर अच्छी तरह से लिखी और संपादित की गई खबरें पहुंचती हैं, तो उनके प्रकाशन की संभावना बढ़ जाती है। पत्रकारों को ऐसी खबरों में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती, इसलिए इन खबरों को काटकर छोटा करने की संभावना भी कम हो जाती है।

New Service Started By Anuwaadak Khabar

अनुवादक खबर की इस नई सेवा का लाभ उठाने के तरीके पर कार्यकारी संपादक सुनयना ने बताया कि यह सेवा देश भर के किसी भी व्यक्ति, संगठन या संस्थान के लिए उपलब्ध होगी। प्रेस विज्ञप्ति बनवाने वाले लोगों को बहुत ही कम खर्च पर एक शानदार सेवा उपलब्ध करवाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि जो लोग प्रेस विज्ञप्ति सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे मोबाइल नंबर 9718126969 या 9717107766 पर संपर्क कर सकते हैं। लोगों को प्रकाशन योग्य प्रेस विज्ञप्तियां व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि देश में यह अपने तरह की अनूठी सेवा होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा का खर्च भी बहुत कम रखा गया है।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।