December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Pahari Mandir : सावन के हर सोमवार को होगी भव्य संध्या महा-आरती

इस वर्ष भी पहाड़ी मंदिर में सावन के हर सोमवार को होगी भव्य संध्या महा-आरती, फिर बंटेगा खीर का महाभोग

Ranchi News : हर साल की भांति इस साल भी रांची के पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir) में पहाड़ी बाबा की सावन के हर सोमवार को अलग-अलग तरीकों से भव्य संध्या महा-आरती होगी। यह आयोजन पहाड़ी बाबा के मुख्य द्वार पर किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब पहाड़ी बाबा की संध्या महा-आरती पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से भव्य तरीकों से होगी। इस संबंध में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी संध्या महा-आरती के बाद खीर महाभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Pahari Mandir Ranchi

नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि शहर के तमाम पहाड़ी बाबा के भक्तगणों को इस भव्य संध्या महा-आरती में आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही हर सोमवारी को अलग-अलग तरीकों से भव्य संध्या महा-आरती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पहली सोमवारी दिनांक 22 जुलाई को है। इस दिन पहाड़ी बाबा की नवदुर्गा के स्वरूप में भव्य संध्या महा-आरती होगी और उसके बाद खीर महाभोग के प्रसाद का वितरण होगा। दूसरी सोमवारी दिनांक 29 जुलाई को है और पहाड़ी बाबा की भगवान भोले शंकर के स्वरूप में भव्य भस्म संध्या महा-आरती होगी और उसके बाद खीर महाभोग के प्रसाद का वितरण होगा।

Pahari Mandir Maha Arti

आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि तीसरी सोमवारी दिनांक 5 अगस्त को पड़ेगी, जब पहाड़ी बाबा की भगवान श्रीराम के स्वरूप में भव्य संध्या महा-आरती होगी और उसके बाद खीर महाभोग के प्रसाद का वितरण होगा। इसी प्रकार चौथी सोमवारी दिनांक 12 अगस्त को है और उस दिन पहाड़ी बाबा की फूलों से भव्य संध्या महा-आरती होगी और उसके बाद खीर महाभोग के प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस सावन की पांचवी और आखिरी सोमवारी दिनांक 19 अगस्त को पड़ेगी। इस दिन 501 महिलाओं के द्वारा पहाड़ी बाबा की भव्य संध्या महा-आरती की जाएगी, जिसके बाद महा भंडारा के रूप में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर होंगे।

इस बैठक में आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल, संध्या देवी, गीता देवी, शिल्पी कुमारी वर्मा, सुमन सिंह, विनीता, रीना आनंद, सविता देवी, विनय सिंह, राजू काठपाल, अशोक यादव, सागर कुमार सिंह, मोनू शर्मा, बिट्टू सिंह, हरसिल कौशिक, कंचन कुमार महाराज, अमूल्य कुमार सिंह, सरयू राय, कैलाशी अरविंद सिंह, लखन कुमार, अमन ठाकुर, अमित कुमार, अजीत सिंह, अविनाश, सुजल सोनी आदि लोग उपस्थित थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।