April 18, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Shri Chaiti Durga Puja महासमिति की पुरानी कमिटी होगी भंग, जानिए क्यों!

Shri Chaiti Durga Puja महासमिति की पुरानी कमिटी होगी भंग, जानिए क्यों!

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा पूजा (Shri Chaiti Durga Puja) महासमिति की पुरानी कमिटी को भंग किया जाएगा। इसके लिए 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को महासमिति की एक आम बैठक आयोजित होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे।

बता दें कि श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के बैनर तले रविवार को सुबह 11:30 बजे श्री चैती दुर्गा मंदिर परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Shri Chaiti Durga Puja Ranchi

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब के मुख्य संरक्षक द्वारा बुलाई गई इस बैठक में महासमिति द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण पेश किया जाएगा। साथ ही पिछले वर्ष के दौरान हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान Shri Chaiti Durga Puja महासमिति भुतहा तालाब की पुरानी कमिटी को भंग कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि महासमिति की नई कमिटी का गठन भी कर लिया जाएगा।

इस बैठक के लिए श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने

Anushka Shetty – फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।