महा अभियान के माध्यम से सरकार और जेएसएससी को दी जाएगी चेतावनी, बड़े आंदोलन की भी तैयारी
Ranchi Desk : जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) की परीक्षा के दौरान पेपर लीक और इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर छात्रों ने आंदोलन छेड़ दिया है। अब झारखंड के सभी शिक्षक और छात्र आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आने लगे हैं। इसे लेकर 29 फरवरी, 2024 (गुरुवार) को एक ट्विटर महा अभियान चलाने वाले हैं।
बता दें कि पिछले दिनों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसे लेकर राज्य के हजारों अभ्यर्थियों आंदोलन कर रहे हैं।
JSSC CGL Paper Leak
सरकार और जेएसएससी के दी जाएगी चेतावनी
इस संबंध में एग्जाम अपडेट (Exam Update) के राजेश ओझा ने बताया कि यह महा ट्विटर अभियान जेएसएससी और सरकार को चेतावनी संदेश देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जेएसएससी के माध्यम से आगामी समस्त परीक्षाओं को कदाचार मुक्त करवाने, सीजीएल परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने और समय पर परीक्षा करवाने की मांग को लेकर यह अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी छात्र और शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। इसके लिए चलाए जाने वाले ट्विटर महा अभियान में शिक्षक और छात्र हैशटैग #conduct_jssc_fair_exams और #नौकरी_नहीं_तो_बदलेंगे_झारखण्ड_सरकार के साथ ट्विट करेंगे।
JSSC CGL Exams Update
सरकार नहीं मानी, तो चलेगा राज्यव्यापी छात्र आंदोलन
राजेश ओझा ने बताया कि यह ट्विटर महा अभियान 29 फरवरी, 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 10 लाख ट्विट का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में यह अभियान सरकार और जेएसएससी को चेतावनी संदेश के रूप में चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सरकार और आयोग से मांग की जाएगी कि जल्द से जल्द सभी परीक्षाओं की तिथि प्रकाशित की जाए, JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए और एक साफ-सुथरी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा का जल्द से जल्द आयोजन करवाया जाए।
JSSC CGL Paper Leak Investigation
आंदोलन के साथ ही चुनाव में होगा इस सरकार का बहिष्कार
एग्जाम अपडेट के राजेश ओझा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से सरकार और जेएसएससी को स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है। अगर सरकार राज्य के शिक्षकों और छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं देती है या इन्हें पूरा करने में असफल रहती है, तो प्रदेश भर के छात्र एक विशाल राज्यव्यापी छात्र आंदोलन चलाएंगे। साथ ही आगामी चुनाव में इस सरकार का बहिष्कार भी किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने में Exams Fighters के निदेशक कुणाल प्रताप सिंह, Exam Update से राजेश ओझा, Study With Smriti से स्मृति ऐश्वर्य, Career Foundation से प्रकाश पोद्दार, Jharkhand Warrior से रौशन सिंह, उड़ान अकादमी से अरुण अग्रवाल, झार पाठशाला से रोहित सिंह, हमारा प्लेटफार्म से काजल मंडल, SVI से विशाल पाल, दुबे IAS एकेडमी, विनय आईएएस, सत्य नारायण शुक्ला आदि शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी