रक्तदान पखवाड़े के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले लगातार 30 जून तक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन होता रहेगा। अपने रक्तदान पखवाड़े के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा लोगों को रक्तदान करने के प्रति तेजी से जागरूक कर रही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मंच की रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए रक्तदान पखवाड़े के 12वें दिन भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह 16वां रक्तदान शिविर था।
Blood Donation Camp Organised In Ranchi
अपर बाजार के ट्रेड सेंटर में 21 लोगों ने किया रक्तदान
राघव जालान ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले यह 16वां रक्तदान शिविर अपर बाजार स्थित ट्रेड सेंटर में आयोजित किया गया। इस शिविर की शुरुआत करते हुए सबसे पहले मंच के प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पाड़िया ने रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 21 लोगों ने रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। यह शिविर सेवा सदन ब्लड बैंक और उनकी टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Blood Donation Camp By Marwadi Yuva Manch
आगामी 30 जून तक जारी रहेगा रक्तदान पखवाड़ा
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि यह रक्तदान पखवाड़ा आगामी 30 जून तक निरंतर जारी रहेगा। इस 16वें रक्तदान शिविर के संयोजक मंच के रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल थे।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोनित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पाड़िया, विकाश गोयल, विमल अग्रवाल, सन्नी टिबड़ेवाल, विकास अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी