लंबे समय से प्रयास में जुटे थे रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ
Ranchi News : रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) के प्रयास से रेल मंत्रालय ने रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर एकसाथ 11 ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। जिन स्टेशनों पर ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, उसमें पुनदाग, नामकुम, टाटीसिल्वे और सिल्ली रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
Sanjay Seth Efforts
किन ट्रेनों को कहां मिला ठहराव?
पुनदाग रेलवे स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस और हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। नामकुम रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस, हटिया-पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली रेलवे स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस और हटिया-रांची-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है।
इसके अतिरिक्त ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह रेलवे स्टेशन में भी क्रिया योगा एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दी गई है।
Sanjay Seth Praises PM
सांसद संजय सेठ लंबे समय से कर रहे थे प्रयास
इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद संजय सेठ लंबे समय से प्रयासरत थे। दो दिन पहले भी सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत की थी। बात के दौरान उन्होंने इन ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता से उन्हें अवगत कराया था। इसी आलोक में केंद्रीय रेल मंत्रालय ने तत्काल इन ट्रेनों की ठहराव को स्वीकृति प्रदान की है।
ट्रेन ठहराव की स्वीकृति से प्रसन्न सांसद संजय सेठ ने कहा कि यही मोदी की गारंटी है कि यहां हर गारंटी पूरी होती है। मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि इसी भावना के तहत उन्होंने इन ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया है।
संजय सेठ ने कहा कि एक बार फिर से मोदी की गारंटी पर मुहर लगी है। जनता प्रसन्न है। मैं क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार प्रकट करता हूं।
-विशेष खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’