December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

राजद नेताओं ने Jharkhand Election के प्रथम चरण के लिए मतदाताओं से की बड़ी अपील

राजद नेताओं ने झारखंड चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदाताओं से की बड़ी अपील, कहा – राज्य में राजद के प्रति सकारात्मक लहर

Jharkhand Election News : राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव और वरिष्ठ राजद नेता गौतम सागर राणा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदाताओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सोरेन की सरकार के कामों से बहुत संतुष्ट है।

उन्होंने संयुक्त रूप से राज्य की जनता से अपील की है कि कल (बुधवार को) प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अधिक से अधिक संख्या में राजद एवं इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशी को भारी मतों से वोट देकर जिताने की अपील की है।

Jharkhand Election 2024

कैलाश यादव ने दावा किया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार पुनः बनेगी। जनता मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कामों से काफी संतुष्ट है। भाजपा केवल नफरत की राजनीति करती है, जिसे जनता ने नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने जनता के जनसरोकार के प्रति खरा उतरने का काम किया है। सरकार ने राज्य में कई लाभार्थी योजना को धरातल पर उतारकर वादा पूरा किया है और पुनः सरकार बनने के बाद आगामी योजना को सुचारू रूप से धरातल पर उतारा जाएगा।

Jharkhand Election Phase 1

राजद चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने भी प्रचार किया है। इसके बाद से ही राज्य में राजद के प्रति सकारात्मक लहर चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस लहर का नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में महासचिव आबिद अली, महासचिव मनोज पांडेय, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, राजेंद्र महतो, शब्बर फातमी सहित कई लोग मौजूद थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PhonePe Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।