December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Durga Mandir के लिए राजद नेता गौरीशंकर यादव ने दी ढाई डिसमिल जमीन, बसंत पंचमी के दिन किया शिलान्यास

Durga Mandir के लिए राजद नेता गौरीशंकर यादव ने दी ढाई डिसमिल जमीन, बसंत पंचमी के दिन किया शिलान्यास

Ranchi Desk : रांची के शंकर नगर स्थित चंदाघासी में जल्द ही मां दुर्गा का मंदिर (Durga Mandir) बनकर तैयार हो जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता गौरीशंकर यादव ने इसके लिए ढाई डिसमिल जमीन दी है। उन्होंने बसंत पंचमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।

मां दुर्गा के मंदिर का शिलान्यास होने के बाद इलाके के ग्रामीणों ने काफी खुशी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि इस मोहल्ले में मां दुर्गा का मंदिर होना हम सभी के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस शुभ कार्य में योगदान के लिए सभी ने राजद नेता गौरीशंकर यादव की जमकर प्रशंसा भी की।

Durga Mandir in Ranchi

बता दें कि शंकर नगर के चंदाघासी में मां दुर्गा का कोई मंदिर नहीं था। इस कारण यहां के ग्रामीणों को माता की पूजा-अर्चना के लिए दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था। इस कारण यहां के निवासियों को भारी परेशानी भी होती थी।

मां दुर्गा के मंदिर का शिलान्यास होने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि राजद नेता गौरीशंकर यादव के समक्ष उन्होंने अपनी समस्या रखी थी। इस पर गौरीशंकर यादव ने उन्हें जल्द ही मंदिर की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया था।

Durga Mandir Construction

दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि मां दुर्गा के मंदिर के लिए जमीन देना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वे मां दुर्गा के मंदिर के निर्माण में अपने स्तर पर हर प्रकार से सहयोग करेंगे।

राजद नेता ने कहा कि इस मोहल्ले में मां दुर्गा के मंदिर का निर्माण और इसका शिलान्यास कार्य मेरे हाथों होना मेरे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसा अवसर बड़े ही सौभाग्य से मिलता है।

Durga Mandir News Ranchi

शंकर नगर के चंदाघासी में मां दुर्गा के मंदिर के निर्माण का शिलान्यास करने के दौरान वहां इलाके के ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र हुए थे। सभी ने बड़े ही जोश के साथ राजद नेता गौरीशंकर यादव का स्वागत किया और शिलान्यास कार्य में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर राहुल यादव, कृष्ण बिहारी तिवारी, बिट्टू तिवारी, जगदानंद सिंह, प्रदीप सिंह, संजय सिंह, शंकर यादव, पारस राय, रामनिवास राय, उमेश राय, मानकी राय, शिव शंकर महतो सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

यहां देखें पूरा VIDEO:

रांची के इस इलाके में जल्द ही बनेगा मां दुर्गा का मंदिर, बसंत पंचमी के दिन हुआ शिलान्यास!

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Tejasswi Prakash की अदाओं के दीवाने होते जा रहे हैं फैंस, झलक पाने के लिए मचलता है दिल

तेजस्वी प्रकाश की अदाओं से दीवाने हो रहे हैं फैंस

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।