मोदी सरकार झारखंड के एससी-एसटी छात्रों को पढ़ने ही नहीं देना चाहती : त्रिलोकी नाथ
Ranchi News : केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के दलित और आदिवासी छात्रों को पढ़ने ही नहीं देना चाहती। इसलिए झारखंड के एससी-एसटी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि नहीं दी जा रही है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से फीस भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन इन छात्रों की समस्याओं से केंद्र सरकार को कोई लेना-देना ही नहीं है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) झारखंड राज्य के सचिव त्रिलोकी नाथ ने रांची के काली स्थान रोड पर स्थित महेंद्र सिंह भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यही हाल राज्य के बीएड के छात्रों का भी है।
Ranchi News in Hindi
झारखंड के छात्रों के साथ दोहरा रवैया
Ranchi News : आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के एससी-एसटी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जारी की जाने वाले अपने हिस्से की राशि रोक रखी है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत केंद्र सरकार की ओर से राज्य के एससी विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत और एसटी विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान है।
आखिर केंद्र सरकार झारखंड के छात्रों के साथ दोहरा रवैया क्यों अपना रही है?
उन्होंने बताया कि शेष राशि का खर्च राज्य सरकार वहन करती है। लेकिन केंद्र सरकार झारखंड के एससी-एसटी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि नहीं दे रही है। उन्होंने पूछा कि आखिर केंद्र सरकार झारखंड के छात्रों के साथ दोहरा रवैया क्यों अपना रही है।
Ranchi News
पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाकर हताश हुए छात्र
Ranchi News : त्रिलोकी नाथ ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के लाखों छात्र अपने-अपने जिले के कल्याण पाधिकारी डीएसडब्ल्यू सहित अन्य पदाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। यहां के छात्र परेशान और हताश हैं।
उन्होंने झारखंड के भाजपा सांसदों और विधायकों से पूछा कि आखिर केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के एससी-एसटी छात्रों को पढ़ने क्यों नहीं देना चाहती। आखिर ये सांसद, विधायक और नेता केंद्र सरकार से इन छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि जारी करने का दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं।
Ranchi News in Hindi
गरीबों के राशन पर भी केंद्र सरकार का ब्रेक
Ranchi News : उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब छात्रों के बारे में सोचे-समझे बिना नई शिक्षा नीति लागू कर दी। इस कारण फीस में लगातार वृद्धि होती जा रही है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने छात्रों की स्कॉलरशिप की राशि भी रोक रखी है। यह कैसा व्यवहार है।
त्रिलोकी नाथ ने कहा कि बात केवल स्कॉलरशिप की राशि तक ही सीमित नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने तो पीएम आवास की राशि भी रोक रखी है। साथ ही गरीबों को मिलने वाले राशन पर भी केंद्र सरकार ने ब्रेक लगा रखा है। आखिर मोदी सरकार झारखंड के साथ दोहरा व्यवहार क्यों कर रही है।
Ranchi News
जनजाति गौरव दिवस मनाकर आदिवासी हितैषी बनने का नाटक
Ranchi News : त्रिलोकी नाथ ने आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु में जनजाति गौरव दिवस मनाने आ रहे हैं। लेकिन उन्हीं की सरकार झारखंड के आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों का हक मार रही है।
झारखंड के युवा मोदी सरकार के नाटक को समझ चुकी है और यहां की जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार एक तरफ झारखंड के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रही है, दूसरी तरफ आदिवासी हितैषी बनने का नाटक भी कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा मोदी सरकार के नाटक को समझ चुकी है और यहां की जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।
इस पत्रकार वार्ता के दौरान आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ के साथ सोनाली केवट, शिल्पी घोषाल, मोहम्मद सम्मी और छोटूराम महतो भी मौजूद थे।
इस खबर का वीडियो नीचे देखें:
Ranchi News in Hindi
यह भी पढ़ें: Ranchi News : हेसाग छठ तालाब में पानी ही नहीं, ऐसे में कैसे होगी छठ पूजा?
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’