मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की बड़ी पहल, मिठाई और कपड़े भी बांटे
Ranchi News : सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने बस्ती के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस आयोजन के साथ ही इलाके के बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान तैर गई। आम लोगों ने भी मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के इस आयोजन की प्रशंसा की है।
बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था है। संस्था के बैनर तले विभिन्न पर्व-त्योहारों के अवसर पर अलग-अलग मुहल्लों और बस्तियों में सामाजिक कार्य भी किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में संस्था ने यह आयोजन किया।
Ranchi News in Hindi
बच्चों के साथ पटाखे जलाए, मिठाइयां और कपड़े भी बांटे
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि इस वर्ष संस्था की अध्यक्ष श्वेता भाला के नेतृत्व में संस्था की सदस्यों ने कांके रोड स्थित टिकली टोला बस्ती में बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। उनकी इस पहल को देखकर बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।
उन्होंने बताया कि संस्था की सदस्यों ने बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर पटाखे फोड़े और आपस में खूब मस्ती की। साथ ही संस्था की ओर से बच्चों को मिठाई खिलाकर दीपावली का त्योहार मनाया गया। इन बच्चों के बीच पटाखे, दीये और कपड़ों का वितरण भी किया गया।
Ranchi News
लोगों ने की प्रशंसा
Ranchi News : संस्था की ओर से टिकली टोला बस्ती के बच्चों के साथ पटाखे जलाकर और मिठाई खिलाकर दीपावली का त्योहार मनाए जाने को लेकर आम लोग भी संस्था की प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अन्य संस्थाओं और सामर्थ्यवान लोगों को भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की ओर से बस्ती के बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने वालों में अध्यक्ष श्वेता भाला, पूजा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, रोजी खंडेलवाल, सरिता बथवाल आदि शामिल थीं।
यह भी पढ़ें: Ranchi Kali Puja : कोकर में बन रहा है केदारनाथ धाम का प्रारूप, श्रद्धालुओं का मोह लेगा मन
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’