December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति मनाएगी देवोत्थान एकादशी

बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने लिया देवोत्थान एकादशी के लिए बड़ा निर्णय, आयोजन होगा खास

देवोत्थान एकादशी के अवसर पर ही मनाया जाएगा समिति का भी स्थापना दिवस, तैयारियां शुरू

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने इस वर्ष के देवोत्थान एकादशी पर्व को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस पर्व का आयोजन रांची के कचहरी चौक पर स्थित समिति के कार्यालय में होगा। देवोत्थान एकादशी पर्व के आयोजन के साथ ही उसी दिन बाबा विद्यापति स्मारक समिति का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि देवोत्थान एकादशी के आयोजन को लेकर समिति कार्यालय में एक आवश्यक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह पर्व 23 नवंबर, 2023 को मनाया जाएगा।

Ranchi News in Hindi

पंडित मुकेश झा शास्त्री के हाथों होगी पूजा-अर्चना

Ranchi News : जयंत झा ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाले देवोत्थान एकादशी पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस पर्व के आयोजन के लिए पंडित मुकेश झा शास्त्री ने सहमति दे दी है और वे पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराएंगे।

उन्होंने बताया कि देवोत्थान एकादशी के मौके पर वे स्वयं (जयंत झा) यजमान की भूमिका में नजर आएंगे। पूजा की तैयारियां 23 नवंबर को सुबह से होंगी और दोपहर 3 बजे से पूजा-अर्चना की शुरुआत की जाएगी।

Ranchi News

मनाया जाएगा समिति का भी स्थापना दिवस

Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर्व के अवसर पर ही समिति का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति ने सामाजिक कार्यों के साथ ही अपनी संस्कृति को भी सहेजकर रखने का बीड़ा उठा रखा है।

देवोत्थान एकादशी और समिति के स्थापना दिवस के आयोजन के संबंध में हुई बैठक के दौरान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा के साथ ही मृत्युंजय झा, भवेश चंद्रा, रामसेवक महतो, रमेश भारती, अशोक पांडेय, सुनील कुमार सिन्हा, संतोष कुमार झा, अनूप कुमार गुप्ता, दिलेंद्र कुमार शर्मा, विमल कच्छप, अनूप कुमार झा, संतोष मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Ranchi News in Hindi


यह भी पढ़ें: हर साल 30 नए पायलट तैयार करेगी झारखंड सरकार, दुमका में बनेगा ट्रेनिंग सेंटर

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।