बनाया गया है केदारनाथ धाम का प्रारूप, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
Ranchi News : रांची में काली पूजा (Ranchi Kali Puja) के अवसर पर कोकर के पंडाल ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। समाजसेवी अशोक कुमार प्रसाद के हाथों यहां के पूजा पंडाल का उद्घाटन हो चुका है। यहां के पूजा पंडाल को केदारनाथ धाम की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है।
बता दें कि कोकर में श्री श्री काली पूजा समिति बजरंग क्लब के बैनर तले हर वर्ष मां काली की पूजा का भव्य आयोजन होता है। दीपावली के अवसर पर श्रद्धालु भारी संख्या में पंडाल पहुंचते हैं। इस वर्ष भी समिति ने काली पूजा के भव्य आयोजन के लिए जोरदार तैयारियां की हैं।
Ranchi Kali Puja News in Hindi
केदारनाथ धाम के प्रारूप को देखकर लोग उत्साहित
Ranchi Kali Puja में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना चुकी समिति श्री श्री काली पूजा समिति बजरंग दल से जुड़े रोहित सिंह ने बताया कि इस वर्ष समिति अपने गठन की 11वीं वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर समिति ने श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम का दर्शन करवाने के उद्देश्य से यहां उसी प्रारूप को धरातल पर उतारने का फैसला किया था।
उन्होंने बताया कि इस प्रारूप को देखकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस पंडाल की चौड़ाई 30 फीट और ऊंचाई 40 फीट है। इसमें आकर्षक विद्युत सज्जा और रंगीन फव्वारों के साथ ही आकर्षक तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के अंदर मां काली की भव्य प्रतिमा के दर्शन हो रहे हैं।
Ranchi Kali Puja
श्रद्धालुओं पर गहरी छाप छोड़ने की है तैयारी
रोहित सिंह ने बताया कि Ranchi Kali Puja में श्रद्धालुओं पर गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार किया गया केदारनाथ धाम का यह प्रारूप श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार आकर्षण है। एक अनुमान के मुताबिक इस पूरे आयोजन में लगभग 3 से 4 लाख रुपए के खर्च हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता ने भी व्यापक सहयोग दिया है। लोग कई दिन पहले से ही केदारनाथ धाम के रूप में तैयार हो रहे इस पंडाल के अंदर मां काली के दर्शन को आतुर नजर आ रहे थे।
Ranchi Kali Puja News
पांच दिनों तक चलेगा पूरा कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि Ranchi Kali Puja के दौरान पूजा का पूरा कार्यक्रम पहले से ही तय कर लिया जाता है। यह पूरा आयोजन पांच दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत 12 नवंबर को दीपावली की मध्य रात्रि में मां काली की पूजा के साथ हो चुकी है। इसके अलावा 13 नवंबर को संध्या 4 बजे से प्रसाद वितरण किया गया था।
रोहित सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को संध्या 7 बजे से जागरण आयोजित किया जाएगा और 15 नवंबर की संध्या 6 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा। इसके अगले दिन 16 नवंबर को संध्या 6 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं और आमजनों की सहायता के लिए कमिटी के सभी कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Jatra Puja : कोकर जतरा टांड़ बाजार में सोहराय जतरा पूजा की तैयारियां पूरी
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’