December 25, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें Prakash Parva पर प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत

श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत, शबद गायन के साथ गुरुवाणी से जुड़े संगत

Ranchi News : श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाश पर्व (Prakash Parva) के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा 24 दिसंबर (मंगलवार) को प्रभात फेरियों की शुरुआत हुई। सुबह 5:45 बजे गुरुद्वारा साहिब के दिऊड़ी गेट से निकलकर जोगिंदर गाबा, सुंदर दास मिड्ढा, द्वारका दास मुंजाल के आवास से होते हुए ऋषिकेश भवन तथा जीतू काठपाल, ओमप्रकाश बरेजा, सुभाष मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम थरेजा एवं भगत सिंह मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पर पहुंचकर संपन्न हुई।

सत्संग सभा की कीर्तन मंडली की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, जसपाल मुजांल ने भक्ति भाव से ” गोबिन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया…….” एवं ” भजो गोबिन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ…….” तथा “वह परगटयो पुरख भगवंत रूप गुर गोविंद सूरा……..” जैसे अनेक शबद गायन कर संगत को गुरुवाणी से जोड़ा।

Prakash Parva And Prabhat Pheri

प्रभात फेरी में भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
प्रभात फेरी में भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर तथा प्रभात फेरी में शामिल गुरु रुप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। फेरी की समाप्ति पर गुरुद्वारा साहिब में संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।

प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढा, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, प्रकाश गिरधर, रमेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा, हरीश तेहरी, अमर मदान, रौनक ग्रोवर, जगदीश मुंजाल, कमल मुंजाल, बसंत काठपाल, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, जीतू काठपाल, गौरव मिढ़ा, रमेश तेहरी, भगवान दास मुंजाल, अश्विनी सुखीजा, कमल अरोड़ा, रमेश गिरधर, प्रताप तलेजा, उमेश मुंजाल, सुरजीत मुंजाल, हरविंदर सिंह, छोटू सिंह, वंश डावरा, मोहित झंडई, अमन डाबरा, पीयूष तलेजा, उषा झंडई, शीतल मुंजाल, गुड़िया मिढ़ा, सुषमा गिरधर, बबीता पपनेजा, नीता मिढा, रूपा मिढ़ा, दुर्गी देवी मिढा, खुशबू मिढा, रानी तलेजा, बंसी मल्होत्रा, मनोहरी काठपाल, सावित्री दुआ, अमर मुंजाल, सपना काठपाल, श्वेता मुंजाल, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, अमर बजाज, गूंज काठपाल, ममता थरेजा, नीतू किंगर समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

Prakash Parva Organised

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों का शहीदी सप्ताह चल रहा है। शहीदी सप्ताह को मुख रखते हुए 25 दिसंबर रात को 08:00 बजे से 10:15 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई गुरविंदर सिंह जी लाल, रुद्रपुर वाले कीर्तन की हाजरी भरेंगे।

दीवान की समाप्ति रात 10:30 बजे होगी। समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार 29 दिसंबर को गुरुनानक सेवक जत्था के पवनजीत सिंह खत्री के संचालन में गुरुद्वारा साहिब के दरबार हॉल में रात 07:45 बजे से बड़े पर्दे पर चार साहिबजादे मूवी दिखाई जाएगी।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Vishesh Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।