December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh Karam Puja

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh ने सीएम हेमंत सोरेन को सद्बुद्धि देने के लिए की प्रार्थना

करमा पूजा पर Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh ने की विशेष प्रार्थना

भगवान शिव से मांगा आशीर्वाद, संघ की मांगें जल्द से जल्द पूरी करवाने का अनुरोध, 4 अक्टूबर को मंत्रालय के घेराव पर भी अड़े

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh ने धरना स्थल पर ही करमा पूजा का आयोजन किया। साथ ही आगामी 4 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय के घेराव को लेकर भी बड़ी घोषणा की। संघ के सदस्यों ने भगवान शिव से अनुरोध किया कि उनकी 5 सूत्री मांगों को झारखंड सरकार जल्द से जल्द मान ले। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सद्बुद्धि और ज्ञान प्राप्त हो।

बता दें कि रांची में राजभवन के सामने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले 5 सूत्री मांगों को लेकर विगत 8 जुलाई से लगातार धरना चल रहा है। संघ ने घोषणा की है कि अपनी मांगों को लेकर संघ के सदस्य आगामी 4 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय का घेराव भी करेंगे।

‘हे भगवान, जल्द से जल्द पूरी हों हमारी मांगें’

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh के प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि धरना स्थल पर आयोजित करमा पूजा में संघ के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर पूरे रीति-रिवाज के साथ करमा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों ने भगवान शिव की विशेष आराधना करते हुए उनकी 5 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने की प्रार्थना की।

सदस्यों ने भगवान शिव से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सद्बुद्धि और ज्ञान प्राप्त हो, ताकि सरकार उनकी 5 सूत्री मांगों को पूरा कर सके। साथ ही पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के साथ जो वादा किया गया है, उसे पूरा किया जाए।

परिवार के साथ 18,000 स्वयंसेवक करेंगे मंत्रालय का घेराव

इस मौके पर Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि जबतक संघ की 5 सूत्री मांगें नहीं मानी जातीं, तबतक उनका धरना जारी रहेगा। साथ ही अगले 4 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय का घेराव भी किया जाएगा, जिसमें पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 18,000 स्वयंसेवक अपने परिवार के साथ शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया है और स्वयंसेवकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। लगातार 8 जुलाई से चल रहे धरने के दौरान संघ के कई सदस्य बीमार भी हुए हैं और कुछ साथियों की आकस्मिक मृत्यु भी हो गई, जो हम सभी के लिए अत्यंत दुःखद है।

मंत्रालय का घेराव कर लगातार डटे रहेंगे स्वयंसेवक

चंद्रदीप कुमार ने बताया कि Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh के बैनर तले झारखंड मंत्रालय का घेराव भी अनिश्चितकालीन होगा। यानी जबतक उनकी मांगें मान नहीं ली जातीं, तबतक संघ के सदस्य मंत्रालय का घेराव जारी रखेंगे।

झारखंड सरकार हमारे साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वह अत्यंत निंदनीय है। अब मजबूर होकर संघ के सदस्यों ने आगामी सभी पर्व-त्योहार राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर ही मनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हमारे साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वह अत्यंत निंदनीय है। अब मजबूर होकर संघ के सदस्यों ने आगामी सभी पर्व-त्योहार राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर ही मनाने का निर्णय लिया है। हम अपने घर-परिवार से दूर राजभवन के सामने खुले आसमान के नीचे बैठने के लिए मजबूर हैं।

पंचायत सचिवालय संघ की मांगें क्या हैं?

राज्य स्तरीय Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh के सदस्य अपनी मांगों को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, पंचायती राज्य विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य से भी मिल चुके हैं। परंतु उनकी मांगों को लेकर अभी तक कुछ सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है।

बता दें कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता, स्वयंसेवकों के लिए निश्चित मानदेय लागू करने, इनकी सेवाएं नियमित करने, इन्हें पंचायती राज विभाग अथवा किसी अन्य विभाग में समायोजित करने तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने की मांगों को लेकर संघ के बैनर तले गत 8 जुलाई से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है।

धरने और करमा पूजा में ये रहे मौजूद

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh के बैनर तले चल रहे धरने और करमा पूजा के आयोजन के मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार और प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद के अतिरिक्त प्रभात, अनिल ठाकुर, बालदेव करमाली, विभा रानी, राजेंद्र नायक, बाल गोविंद महतो, संजय नायक, आशीष, बिरेंदर, सुबोध, सुमित, अजय महतो, समीर सोहेल, अकबर, किरण, सावित्री, बबिता सहित सैकड़ों अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

BJP Jharkhand ने सीएम हेमंत सोरेन को घेरा, हाई कोर्ट को गुमराह करने का लगाया गंभीर आरोप

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।