सामूहिक पाठ के बाद होगा शबद गायन, शाम 6 बजे होगी दीवान की समाप्ति
Ranchi News : श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व (Prakash Parva) के उपलक्ष्य में शुकराना दीवान सजाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह आयोजन आगामी 24 नवंबर (रविवार) को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में संपन्न होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में 24 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे से शुकराना का दीवान सजाया जाएगा। इसका समापन उसी दिन शाम 6 बजे किया जाएगा।
Prakash Parva Celebration
सामूहिक पाठ से होगी शुरुआत
नरेश पपनेजा ने बताया कि दीवान की शुरुआत श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से होगी। इसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी की ओर से शबद गायन प्रस्तुत किया जाएगा। श्री आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकूमनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ शुकराना दीवान की समाप्ति शाम 6 बजे होगी।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर सत्संग सभा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए चाय और नाश्ते का लंगर भी चलाया जाएगा। इस पूरे आयोजन की तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है और जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
Prakash Parva In Ranchi
अंत में वाहेगुरु जी का शुक्रिया अदा किया जाएगा
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह शुकराना दीवान श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित सभी दीवानों के सफल समापन की खुशी में सजाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ और शबद कीर्तन होगा। इसके बाद प्रकाश पर्व के सफल समापन के लिए अरदास कर वाहेगुरु जी का शुक्रिया अदा किया जाएगा।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी