रांची में पूरे सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाया जाएगा मुहर्रम
Ranchi News : मुहर्रम (Muharram 2024) के उपलक्ष्य में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में रस्म-ए-पगड़ी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही रांची में पूरे सामाजिक सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने की योजना भी तैयार की गई।
हिन्दपीढ़ी बर मुहल्ला में गुलज़ार लकड़ी फंड के तत्वावधान में खालिद उमर खलीफा की अध्यक्षता में एवं सरपरस्त हाजी शराफत की सरपरस्ती में, अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी में, पूर्व पार्षद मो. असलम की अध्यक्षता में, चिश्तिया अखाड़ा में, मंसूर चिश्ती, नाला रोड में मो. इम्तेयाज खलीफ के नेतृत्व में अनेक अखाड़े में रस्म-ए-पगड़ी सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
Muharram 2024 In Ranchi
इसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम के साथ साथ इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो. महजूद, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सरपरस्त मो. तौहीद, हाजी करीमुल्लाह, टीपू, सरफराज, नौशाद आलम, साहेब अली, हुसैन, खालिद उमर, परवेज आलम, सलमान, कलाम, मेराज, सोनू, मो.अफरोज, नदीम एकबाल, बारीक, टेनी भाई सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारीगण सम्मानित किए गए।
इस मौके पर अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी में मो. अफरोज को सर्वसम्मति से अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी अखाड़ा का खलीफा बनाया गया।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’