जिला कृषि पदाधिकारियों के पास नहीं था कृषि मंत्री के सवालों का जवाब, मंत्री ने लगाई फटकार
Ranchi News : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) सोमवार को अपने विभागीय अधिकारियों के जवाब से नाराज दिखीं। जिला कृषि पदाधिकारियों के पास कृषि मंत्री के सवाल का जवाब नहीं था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजना और उसके लाभुकों की सही जानकारी देने में जिला कृषि पदाधिकारी फिसड्डी साबित हुए। इसके बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अधिकारियों पर भड़क गईं। उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी।
Shilpi Neha Tirkey News
पशुपालन भवन में राज्य स्तरीय कर्मशाला का था आयोजन
दरअसल रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में रबी फसल पर राज्य स्तरीय कर्मशाला का आयोजन किया गया था। इस कर्मशाला का उद्देश्य किसानों को रबी फसल की सही जानकारी देना और उन्नत कृषि की ओर कदम बढ़ाना था।
विभागीय सचिव अबू बाकर सिद्दिकी ने कहा कि कृषि विभाग में काम करना एक बेहतर अवसर है। किसानों से मिलकर, जमीनी हकीकत को जानकर किसानों को सरकार की योजना का लाभ दिया जा सकता है। BAU ने झारखंड की भूमि के अनुसार बीज तैयार किए हैं, जिसका लाभ राज्य के किसानों को दिया जा सकता है।
Shilpi Neha Tirkey In Workshop
मंत्री ने पूछे योजनाओं से संबंधित सवाल
इस दौरान जब कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कर्मशाला को संबोधित करना शुरू किया, तो उन्होंने सबसे पहले जिला कृषि पदाधिकारी से विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सवाल पूछना शुरू किया। बोकारो जिला कृषि पदाधिकारी से इसकी शुरुआत हुई।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की जिला कृषि पदाधिकारी से योजना की जानकारी के साथ ही यह भी जानना चाहा कि इसके तहत कितने लाभुकों को लाभ मिला है। लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मंत्री ने धनबाद, दुमका, गोड्डा सहित कई जिलों से विभागीय योजना से संबंधित सवाल पूछे।
Shilpi Neha Tirkey Minister Jharkhand
किसी जिले के अधिकारी ने नहीं दिए संतोषजनक जवाब
कर्मशाला में किसी जिले के अधिकारियों के पास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं था। मंत्री के सवाल पर हॉल के अंदर सन्नाटा पसरा रहा। इस कारण मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भड़क गईं और उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कड़ा रुख अपनाते हुए यहां तक कह दिया कि अधिकारी मक्खी मारने के लिए दफ्तर नहीं आए। इसके साथ ही गोड्डा जिला कृषि पदाधिकारी के कर्मशाला से अनुपस्थित रहने पर शोकॉज करने का निर्देश दिया।
Shilpi Neha Tirkey Meeting News
ऐसी कर्मशाला में पूरी तैयारी के साथ आएं अधिकारी
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे जब भी इस तरह की कर्मशाला में शिरकत करने आएं, तो पूरी तैयारी के साथ आएं। उन्होंने कहा कि पहले ही विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया था।
उन्होंने कहा कि इस निर्देश को हर हाल में पूरा करना है। 31 दिसंबर तक अलग-अलग कर्मशाला आयोजित करने का लक्ष्य दिया गया है। उसके बाद 2 से 3 जनवरी तक राज्य कृषि निदेशक के पास रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इस रिपोर्ट में धरातल पर योजना की हकीकत और लाभुकों की संख्या को विशेष तौर पर अंकित किया जाएगा।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी