भगवान परशुराम के मंदिर और धर्मशाला के निर्माण को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन, ब्राह्मणों के उत्थान के लिए भी कदम उठाने का आग्रह
Ranchi News : कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ने राज्यपाल से मुलाकात कर भगवान परशुराम (Lord Parshuram) के मंदिर एवं धर्मशाला के निर्माण की मांग रखी है। महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में रहने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों की दुर्दशा का मामला उठाते हुए उनके उत्थान सहित कई अन्य मांगें भी रखीं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा झारखंड के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे राज्य में अधिकांश ब्राह्मणों की आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान उनकी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन भी दिया है।
Lord Parshuram Temple
केवल पूजा-पाठ और मंदिरों पर निर्भर है जीवन
मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक संस्था के सर्वे के अनुसार पूरे झारखंड प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लगभग 12 लाख लोग रहते हैं, जिनमें कान्यकुब्ज ब्राह्मणों की संख्या लगभग 4 लाख है। इनमें अधिकांश लोगों की आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति अत्यंत दयनीय है।
उन्होंने कहा कि इस समाज के अधिकांश लोग केवल पूजा-पाठ एवं मंदिरों में पुजारी के रूप में कार्य करके किसी प्रकार अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं। इन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Lord Parshuram Jayanti
ब्राह्मणों के कल्याण के लिए सरकार को आदेश देने का आग्रह
कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा झारखंड के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने राज्यपाल को ब्राह्मण समाज की स्थिति से अवगत कराते हुए ब्राह्मणों के उत्थान एवं कल्याण के लिए ज्ञापन में सूचीबद्ध मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए राज्य सरकार को आदेश देने का आग्रह भी किया।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल की ओर से प्रतिनिधिमंडल को झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद इस विषय पर यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। राज्यपाल ने ब्राह्मणों की स्थिति से रूबरू होने के बाद उक्त बातें कहीं। साथ ही भगवान परशुराम के मंदिर हेतु जमीन चिह्नित करने और उपलब्ध कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की।
Lord Parshuram Temple News
क्या हैं कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासंघ की मांगें?
महासंघ की मांगों के बारे में जानकारी देते हुए मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर कान्यकुब्ज ब्राह्मण जाति के परिवारों के लिए विशेष रूप से सर्वे करवाकर सरकारी एवं अर्द्धसरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए।
साथ ही ज्ञापन में ब्राह्मणों के उत्थान एवं कल्याण के लिए झारखंड कल्याण बोर्ड की स्थापना करने, 19 मई को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के नाम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, विलुप्त हो रही संस्कृत भाषा के संरक्षण के लिए झारखंड में तत्काल भगवान परशुराम संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना करने, प्रदेश में स्थित मठों एवं मंदिरों की जमीन का नामांतरण संबंधित मठ-मंदिर के देवताओं के नाम करने एवं मंदिर में पुजारी को वार्षिक महंगाई वृद्धि के अनुसार निश्चित मानदेय प्रदान करने जैसी मांगें शामिल हैं।
Lord Parshuram Temple In Jharkhand
चिकित्सक की लापरवाही के कारण हुई मौत की सीबीआई जांच हो
मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों रांची के रानी चिल्ड्रन अस्पताल में डॉ. राजेश कुमार की लापरवाही और गलत दवा देने के कारण बरही जिलांतर्गत राम जीता ग्राम निवासी देवदत्त पांडेय के चार वर्षीय पुत्र सक्षम पांडेय की मृत्यु हो गई थी। ज्ञापन में इस घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की गई है।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में सभी सरकारी विभागों में ब्राह्मण कोषांग का गठन करने, ब्राह्मण जाति के भूमिहीन/बीपीएल परिवरों को निःशुल्क आवास की सुविधा देने, ब्राह्मण समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों को भी अन्य जातियों की तरह ही बेरोजगारी भत्ता देने और राज्य के सभी विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम की जीवनी एवं दर्शन की पढ़ाई करवाने की मांग भी शामिल है।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासंघ के इस प्रतिनिधिमंडल में महिला सेल की संयोजिका ललिता ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन पांडेय, सचिव अरविंद कुमार झा एवं देवचरण पांडेय शामिल थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
झारखंड राजद ने शहीद शेख भिखारी के साथ-साथ इन्हें भी दी श्रद्धांजलि, डाला जीवन पर प्रकाश
नववर्ष पर गुरु नानक सत्संग सभा ने कीर्तनों के साथ सजाया विशेष दीवान, गुरु वाणी पर डाला गया प्रकाश
रांची की नेहा पटवारी को मिला मारवाड़ी युवा मंच का सर्वोच्च नवरत्न पुरस्कार