December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Marwadi Yuva Manch का सावन मेला मचाएगा धूम, समर्पण शाखा की तैयारियां जोरों पर!

मारवाड़ी युवा मंच का सावन मेला मचाएगा धूम, समर्पण शाखा की तैयारियां जोरों पर! जानिए पूरी खबर

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची समर्पण शाखा ने सावन मेले की तैयारी शुरू कर दी हैं। समर्पण शाखा के बैनर तले आगामी 1 अगस्त से 3 अगस्त तक रांची के अग्रसेन भवन में सावन मेला आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अग्रसेन भवन में मेले के पोस्टर का विमोचन भी कर दिया गया।

बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा के बैनर तले हर वर्ष श्रावण मास के दौरान सावन मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले को लेकर समाज की महिलाओं में भारी उत्साह बना रहता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी रांची के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में सावन मेला आयोजित किया जाएगा।

Marwadi Yuva Manch Saawan Mela

सावन मेले की तैयारियों के बीच मेले के लिए स्टॉल की बुकिंग शुरू कर दी गई है। मेले के दौरान अग्रसेन भवन के तीनों फ्लोर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस मेले में कपड़े, राखी, ज्वेलरी, शादी के समान, बेडशीट, अचार-पापड़, गिफ्ट आइटम, हस्तनिर्मित सामान, भगवान की पोशाकें आदि जैसे सामान प्रदर्शित किए जाएंगे।

इस संबंध में समर्पण शाखा की अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने बताया कि ऐसी अनेक महिलाएं हैं, जो घर में सामान बनाती तो हैं, लेकिन उसे बेच नहीं पातीं। ऐसी ही महिलाओं के लिए समर्पण शाखा इस तरह के मेले आयोजित करती है, ताकि उन्हें अपना सामान बेचने के लिए एक मंच मिल सके।

Marwadi Yuva Manch Ranchi

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि इस मेले को सफल बनाने के लिए संयोजिकाएं पूरी तरह से जुट गई हैं। इसी क्रम में अग्रसेन भवन में मेले के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सहसचिव स्मिता अग्रवाल, संस्थापिका अध्यक्ष सुमिता लाठ, पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, कंचन सोमानी, मीना टाईवाला, ज्योति अग्रवाल, संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, पूजा अग्रवाल, ऋतु पोद्दार, पूजा तोदी, सौम्या गर्ग सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।