पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व. विनय जालान की स्मृति में आयोजित हुआ अंतिम दिन का गौ-सेवा कार्यक्रम
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची शाखा के बैनर तले चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को गौ-सेवा का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में संपन्न हुआ। गौ-सेवा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व. विनय जालान की स्मृति में किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू हुआ था और 23 जुलाई (मंगलवार) को इसका समापन हुआ।
Marwadi Yuva Manch Gau-Seva
पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में आयोजित हुआ 9 दिवसीय कार्यक्रम
राघव जालान ने बताया कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मंच के 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में 15 जुलाई से 23 जुलाई तक 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस बीच लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में गौ-सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गायों को गुड़, रोटी, हरी सब्जियां एवं ताजा घास खिलाई गई। साथ ही पक्षियों को दाना भी दिया गया।
Marwadi Yuva Manch Ranchi
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों ने दिया सहयोग
मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि इस गौ-सेवा कार्यक्रम के संयोजक स्व. विनय जालान के पुत्र एवं मंच के सदस्य युवा श्रेय जालान एवं मंच के गौ-सेवा प्रभारी कमलेश शर्मा एवं उज्ज्वल मुरारका थे।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पटवारी, स्व. विनय जालान की धर्मपत्नी सुमन जालान, दीपक जालान, विशाल महलका, अंकित टांटिया सहित कई अन्य युवा सदस्य भी मौजूद थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी