नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सजाया जाएगा विशेष दीवान
Ranchi News : श्री गुरु नानक सत्संग सभा के बैनर तले शुक्रवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी (Guru Teg Bahadur) का शहीदी गुरु पर्व आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित सत्संग सभा में एक विशेष बैठक बुलाई गई और शहीदी गुरु पर्व के आयोजन के साथ ही जनवरी में होने वाले गुरु पर्व पर भी चर्चा की गई।
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व समेत दिसंबर तथा जनवरी माह में होने वाले गुरु पर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई। इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
Guru Teg Bahadur Shahidi Guru Parva
सुबह 8 बजे से सजाया जाएगा विशेष दीवान
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरु पर्व मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सुबह 8 बजे से 9:15 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दीवान में स्त्री सत्संग सभा तथा हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद गायन होगा एवं गुरुद्वारा के हेड ग्रंथ ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी कथा वाचन से साध संगत को निहाल करेंगे।
Guru Teg Bahadur Biography
आगामी 21 से 28 दिसंबर तक मनेगा शहादत सप्ताह
अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व समेत दिसंबर तथा जनवरी माह में होने वाले सभी कार्यक्रमों को लेकर सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वसम्मति से सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत की स्मृति में शहादत सप्ताह मनाया जाएगा।
Guru Teg Bahadur Guru Parva
नए साल में 6 जनवरी को मनेगा गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व
उन्होंने बताया कि नव वर्ष के आगमन की खुशी में 1 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस दीवान में दरबार साहिब के भाई कमलजीत सिंह जी एवं भाई मान सिंह जी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा रात 12:00 बजे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 4 जनवरी को रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग होगा।
Guru Teg Bahadur Shahadat
इतने दिनों तक सुबह निकाली जाएगी प्रभात फेरी
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सत्संग सभा द्वारा रोजाना सुबह 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गुरु नानक सत्संग सभा के 240 श्रद्धालुओं का जत्था 3 एवं 4 जनवरी को हटिया रेलवे स्टेशन से हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा पटना साहिब के लिए रवाना होगा और प्रकाश पर्व के सभी आयोजनो में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था 8 जनवरी को वापस रांची पहुंचेगा।
Guru Gobind Singh Prakash Parva
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजेगा विशेष दीवान
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के जत्थे के रांची वापस पहुंचने के बाद 11 एवं 12 जनवरी को सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस मौके पर 11 जनवरी (शनिवार) को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक तथा रात 8 बजे से 11 बजे तक एवं 12 जनवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा।
इन सभी दीवानों में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंच रहे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई गुरमन प्रीत सिंह जी, दिल्ली वाले शबद गायन कर रांची की साध संगत को निहाल करेंगे। सभी दीवानों की समाप्ति के उपरांत सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाए जाएगा।
बैठक का संचालन सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष मिढ़ा ने किया। बैठक में अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, चरणजीत मुंजाल, मनीष मिढ़ा, मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा, नीरज गखड़, अश्विनी सुखीजा, हरगोविंद सिंह, मोहन काठपाल, अमरजीत गिरधर, लेखराज अरोड़ा, अशोक गेरा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, रमेश गिरधर, सागर थरेजा, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, हरविंदर सिंह हन्नी, राकेश गिरधर एवं कमल मुंजाल उपस्थित थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी