December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Dr. Mahua Maji on Study Visit For Women Empowerment

महिला सशक्तिकरण की संसदीय समिति में शामिल हुईं डॉ. महुआ माजी

Mahua Maji News : महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए डॉ. महुआ माजी ने फिर दिखाई प्रतिबद्धता

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने किया अध्ययन दौरा, महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित संसदीय समिति में थीं शामिल

Mahua Maji News : राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने एक बार फिर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित संसदीय समिति का हिस्सा बनकर देश के की इलाकों में अध्ययन दौरा किया। साथ ही उन्होंने कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने की दिशा में भी सार्थक चर्चा में हिस्सा लिया।

राज्यसभा में झामुमो का प्रतिनिधित्व कर रही डॉ. महुआ माजी भी इस समिति में शामिल थीं। इस अध्ययन दौरे के समापन के बाद उन्होंने इसे सार्थक और सफल दौरा भी करार दिया।

बता दें कि पिछले 12 सितंबर से 16 सितंबर तक देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित संसदीय समिति का दौरा आयोजित किया गया था। राज्यसभा में झामुमो का प्रतिनिधित्व कर रही डॉ. महुआ माजी भी इस समिति में शामिल थीं। इस अध्ययन दौरे के समापन के बाद उन्होंने इसे सार्थक और सफल दौरा भी करार दिया।

इस अध्ययन दौरे के दौरान समिति में शामिल सांसदों ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सरकारी उपक्रमों, बैंकों आदि के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की।

Ranchi News in Hindi

मुंबई में यहां गई समिति की टीम

Mahua Maji News : मुंबई में समिति ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, ओएनजीसी लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय, मजगांव डॉक लिमिटेड के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सीएसआर फंड का महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के कार्यों में उपयोग पर चर्चा की। साथ ही कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर भी विशेष चर्चा की गई।

इसके अलावा समिति ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की फंडिंग से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

अमृतसर में इनसे की गई मुलाकात

Mahua Maji News : इस समिति ने अमृतसर का भी दौरा किया। अमृतसर में समिति ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

इसके साथ ही महिलाओं के कुछ स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों, महिला एवं बाल विकास की प्रतिनिधियों, राज्य सरकार की महिला कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही समिति ने दो आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया और वहां के प्रतिनिधियों तथा बच्चों से बातचीत की।

श्रीनगर में भी की स्थानों पर हुआ अध्ययन दौरा

Mahua Maji News : श्रीनगर में संसद की महिला सशक्तिकरण समिति के सांसदों ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, एनएचपीसी (NHPC), पीजीसीआईएल (PGCIL) एवं आरईसी (REC) लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं के लिए सीएसआर फंड के उपयोग पर चर्चा की। साथ ही कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर भी विशेष चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित इस संसदीय समिति ने केंद्र के कौशल विकास मंत्रालय तथा राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं के कौशल विकास से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

संसदीय समिति में ये थे शामिल

Mahua Maji News : अध्ययन दौरे के लिए इस संसदीय समिति में संसद के दोनों सदनों के सांसदों डॉ. महुआ माजी, डॉ. हिना गावित, डॉ. फौजिया खान, जसवीर सिंह गिल, शारदा बेन पटेल, डॉ. कनिमोझी सोमू, संगीता यादव, रीति पाठक, गीता विश्वनाथ वांगा, इंदू बाला गोस्वामी, शताब्दी राय, सुलता देव, जेबी माथेर, कविता पट्टीदार ने भाग लिया।

इस अध्ययन दौरे से संसदीय समिति को की तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिससे उन्हें संसद में एक उद्देश्यपूर्ण और प्रासंगिक रिपोर्ट पेश करने में सहायता मिलेगी। इस दौरे के बाद डॉ. महुआ माजी ने इसे सार्थक एवं सफल करार दिया। Mahua Maji News in Hindi

Pahadi Mandir Ranchi : ‘पहाड़ी मंदिर के कार्यालय का ताला तोड़कर कांग्रेस नेताओं ने किया सनातन धर्म का अपमान!’

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।