December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

ABVP National Conference Logo Released

ABVP National Conference का लोगो हुआ जारी

जोरदार तैयारियों के साथ 69वें ABVP National Conference का लोगो जारी, जानिए कब होगा अधिवेशन

शिलॉन्ग में चल रही है अभाविप के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, दिल्ली में आयोजित होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सवी 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसका आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारियों के बीच शिलॉन्ग में इसका लोगो भी जारी कर दिया गया है। यह अधिवेशन आगामी 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच दिल्ली में आयोजित होगा।

बता दें कि इन दिनों शिलॉन्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी अभाविप (ABVP) के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है। इस बैठक के दौरान अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी की गई। साथ ही इसकी तैयारियों पर भी जोर डाला गया।

Vishesh Khabar News

इन लोगों ने जारी किया अधिवेशन का लोगो

दिल्ली में होने वाले अभाविप के अमृत महोत्सवी 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) के लिए पूरे देश में युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। इस अधिवेशन में देश भर के अभाविप पदाधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं। इसे लेकर शिलॉन्ग में भी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।

शिलॉन्ग में आयोजित इस बैठक में अभाविप की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि त्रिपाठी और राष्ट्रीय मंत्री अंकिता पवार ने अभाविप के अमृत महोत्सवी 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो जारी किया।

Ranchi News in Hindi

राष्ट्रीयता का भाव होगा प्रदर्शित

अभाविप के अमृत महोत्सवी 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के झारखंड प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन को भव्य बनाने के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इसमें देश भर से छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

अधिवेशन के दौरान दिव्य और भव्य लघु भारत का दर्शन होगा और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों की अलग-अलग भाषा और वेश-भूषा के समागम से भारत की एकता और अखंडता का दिव्य रूप देखने को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन के दौरान देश की संस्कृति, शिक्षा और सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन होगा। साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीयता का भाव भी देखने को मिलेगा। अधिवेशन के दौरान दिव्य और भव्य लघु भारत का दर्शन होगा और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों की अलग-अलग भाषा और वेश-भूषा के समागम से भारत की एकता और अखंडता का दिव्य रूप देखने को मिलेगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार ने उपरोक्त जानकारी दी।

Lady Constable Murder केस में चौंकाने वाला खुलासा, हेड कॉन्स्टेबल ने ही की थी फिल्मी स्टाइल में हत्या!

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।