गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत, झूम उठे श्रद्धालु
Ranchi News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (Marwadi Mahila Sammelan) के बैनर तले कृष्ण-राधा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मधुर भजनों की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने बताया कि लगातार कई वर्षों से कृष्ण-राधा जन्मोत्सव महोत्सव मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह उत्सव 13 सितंबर को पंचरत्न भवन में मनाया गया।
Marwadi Mahila Sammelan Krishna-Radha Janmotsav
रास रचाने के लिए झूम उठीं सब सखियां
रीना सुरेखा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की अध्यक्ष मधु सर्राफ के द्वारा सभी बहनों का स्वागत किया गया। उर्मिला पाड़िया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
इसके बाद ब्रज धाम में राधा और कृष्ण के संग रास रचाने के लिए सब सखियां मिलजुल कर झूम उठीं और उत्सव मनाया। राधा-कृष्ण महोत्सव में बांसुरी कृष्ण की बाजेगी प्रेम में राधा नाचेगी, मुरली की धुन सुन के राधिके, मीठे रस से भरो री राधा रानी लगे आदि मधुर भजनों पर आकर्षक नृत्य करके सखियों ने उत्सव को सफल बनाया।
Marwadi Mahila Sammelan News
सर्वश्रेष्ठ लड्डू गोपाल के साथ ही सभी लड्डू गोपाल को मिला पुरस्कार
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान लड्डू गोपाल प्रतियोगिता भी रखी गई थी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ लड्डू गोपाल को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए बाकी सभी लड्डू गोपाल को भी पुरस्कार दिया गया। सभी बहनों ने मिलकर डांडिया उत्सव भी मनाया एवं लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अंशु नेवटिया, बीना मोदी, नैना मोर, उर्मिला पाड़िया, प्रीति बंका, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सीमा टांटिया, मीना अग्रवाल, मंजू लोहिया, बीना बूबना, सुनीता सरावगी, रीना सुरेखा सहित अन्य बहनों का सराहनीय योगदान रहा।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी