December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

पूरे 17 किलोमीटर तक चलेगी Khatu Shyam Ji की ध्वजा निशान पदयात्रा

पूरे 17 किलोमीटर तक चलेगी Khatu Shyam Ji की ध्वजा निशान पदयात्रा

Ranchi News : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। Khatu Shyam Ji की यह ध्वजा निशान पदयात्रा आगामी 17 मार्च को आयोजित होने वाली है। यह पदयात्रा पूरे 17 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके रांची के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी।

आगामी 17 मार्च (रविवार) को रांची नगर में राजस्थान के श्री खाटू श्याम जी की परंपरा के अनुसार श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होने वाला है।

श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इस संबंध में बताया कि आगामी 17 मार्च (रविवार) को रांची नगर में राजस्थान के श्री खाटू श्याम जी की परंपरा के अनुसार श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होने वाला है। इसे लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

Khatu Shyam Ji News in Hindi

संजय सर्राफ ने बताया कि Khatu Shyam Ji की यह श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा रांची के नेवरी (विकास विद्यालय) से प्रारंभ होगी। यह पदयात्रा रांची के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए 17 किलोमीटर की दूरी पूरी करेगी और रांची के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि इस ध्वजा निशान पदयात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पदयात्रा के लिए निर्धारित 17 किलोमीटर के मार्ग को भी चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रांची में पिछले दो वर्षों से श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में यह आयोजन जारी है।

Khatu Shyam Ji News

समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि खाटू धाम की परंपरा के अनुसार बाबा खाटू श्याम के भक्त उनकी यह ध्वजा निशान की 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर Khatu Shyam Ji को ध्वजा समर्पित करते हैं। इसके पीछे बड़ी मान्यता और आस्था शामिल है।

उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार जो भी भक्त बाबा खाटू श्याम जी के निशान को अपने मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास के साथ श्री खाटू श्याम जी को अर्पित करता है, तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO : साउथ की हसीना Rakul Preet Singh ग्लैमरस अंदाज में करती हैं फैंस के दिलों पर राज, सख्त नियमों के बीच करने वाली हैं शादी


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।