रांची के मोराबादी में स्थित ऑक्सीजन पार्क में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला
Ranchi Desk : पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (Journalist Council of India) ने वरिष्ठ महिला पत्रकार अंशिका ओझा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जेसीआई ने उन्हें झारखंड प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है। रांची के मोराबादी में स्थित ऑक्सीजन पार्क में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।
बता दें कि जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) देश भर के पत्रकारों के हित में काम करने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है। संगठन ने लगातार पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण और पत्रकारों के अधिकारों के लिए मुखरता से आवाज उठाई है, जिसका विभिन्न प्रदेश सरकारों पर प्रभाव भी देखा गया है।
Journalist Council of India Jharkhand Activity
पूरे झारखंड में जोर-शोर से चलेगा संगठन का सदस्यता अभियान
बैठक की अध्यक्षता करते हुए Journalist Council of India के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक झा ने कहा कि पूरे झारखंड में जेसीआई का सदस्यता अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त प्रदेश संयोजक अंशिका ओझा के नेतृत्व में संगठन का सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के मार्गदर्शन में जेसीआई देश भर में पत्रकार हितों के लिए शानदार काम कर रहा है। इसके प्रयासों का ही प्रभाव है कि विभिन्न प्रदेशों की सरकारों का रवैया पत्रकारों के प्रति पहले से बेहतर हुआ है।
Journalist Council of India News in Hindi
वन कॉल सॉल्यूशन पर हुई विशेष चर्चा
जेसीआई की बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सत्यजीत प्रताप चौधरी ने Journalist Council of India के प्रयासों की सराहना करते हुए वन कॉल सॉल्यूशन (One Call Solution) नामक ग्रुप तैयार करने का सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के ग्रुप के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में तेजी आ सकती है।
उन्होंने बताया कि वन कॉल सॉल्यूशन ग्रुप में शामिल किसी भी सदस्य के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या अप्रिय घटना होने की स्थिति में ग्रुप में शामिल सभी सदस्य अपने-अपने स्तर से संबंधित मामले में हस्तक्षेप कर सकेंगे। इससे पीड़ित सदस्य की समस्या का तेजी से समाधान हो सकेगा।
JCI News in Ranchi
पत्रकारों की समस्याओं के लिए आवाज उठाती रही है जेसीआई
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक झा ने कहा कि जेसीआई क्षेत्रीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पत्रकारों की हर समस्या के लिए आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष अनेक मूलभूत समस्याएं हैं, जिन्हें शासन नजरअंदाज करता रहा है, लेकिन संगठन इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगा।
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के साथ ही झारखंड में भी जेसीआई के प्रयासों का असर देखा जा रहा है। संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी समिति के गठन के बाद झारखंड के पत्रकारों की समस्याओं का तेजी से समाधान निकाला जा सकेगा।
Journalist Council of India Suggestions
झारखंड सरकार को जेसीआई ने दिए हैं महत्वपूर्ण सुझाव
अशोक झा ने बताया कि Journalist Council of India ने झारखंड सरकार को भी पत्रकारों की समस्याओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इस क्रम में संगठन ने सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मीडिया आयोग और पत्रकार कल्याण कोष का गठन करने, कोविड अथवा अन्य गंभीर बीमारियों के कारण मृत पत्रकारों के परिजनों को सम्मानजनक मुआवजा उपलब्ध करवाने सहित कई सुझाव दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार को दिए गए सुझावों में राज्य परिवहन निगम की बसों में पत्रकारों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा, रांची में एक पत्रकार कॉलोनी का निर्माण एवं सभी छोटे तथा मध्यम पत्रकारों सहित सभी को अनुदानित दर पर जमीन या घर उपलब्ध करवाने, पत्रकारों के बच्चों को स्कूल एवं कॉलेजों में नामांकन में प्राथमिकता एवं शुल्क में रियायत देने की मांग भी की गई है। इस संबंध में जेसीआई ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें भी की हैं।
JCI Meeting in Ranchi
बैठक में शामिल पत्रकारों ने दी अंशिका ओझा को शुभकामनाएं
Journalist Council of India की इस बैठक में झारखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ. विवेक पाठक, ठाकुर सत्यजीत प्रताप चौधरी, विजय कुमार, फैयाज अली, गायत्री शर्मा, पिंकू कुमार, निहित कुमार, अखिलेश कुमार, मोइजुद्दीन सहित कई अन्य पत्रकार शामिल हुए।
सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त प्रदेश संयोजक अंशिका ओझा को शुभकामनाएं भी दीं और उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में संगठन एक नई ऊर्जा के साथ काम करते हुए बहुत आगे तक जाएगा।
इस पूरी खबर का VIDEO यहां देखें:
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’