झारखंड विधानसभा चुनाव में वर्षों से शांत बैठे राजद कार्यकर्ताओं ने दिखाया शानदार उत्साह : कैलाश यादव
Ranchi News : झारखंड विधानसभा चुनाव और फिर हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड राजद (Jharkhand RJD) ने बड़ा दावा किया है। झारखंड प्रदेश राजद के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रांची शहर का वातावरण राजदमय हो गया था।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना एक बहुत बड़ा संदेश देता है। चुनाव परिणामों से स्पष्ट हुआ है कि झारखंड में सामाजिक न्याय और सेक्युलर विचारधारा की बात उठाने वालों को ही जनता ने चुना है।
Jharkhand RJD Statement
गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक का गुलदस्ते से सम्मान
प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को पार्टी की ओर से बधाई दी। साथ ही गोड्डा से नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव को पार्टी कार्यालय में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
कैलाश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में राजद ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्षों से शांत बैठे राजद कार्यकर्ताओं में पूरे झारखंड में गजब का उत्साह पैदा हुआ है। निरंतर लोगो का पार्टी दफ्तर में लोगों का आना और लालू एवं तेजस्वी तथा राज्य के राजद नेताओं के प्रति आस्था और विश्वास दिखाना आगामी समय के लिए शुभ संकेत है।
Jharkhand RJD Media Cell
सामाजिक न्याय की अवधारणा है राजद के मूल में
कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड राज्य में सामाजिक न्याय की बात करने एवं सेक्युलर विचारधारा को मजबूती से आवाज उठाने वाली अगर कोई पार्टी है, तो वह राष्ट्रीय जनता दल है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस विचारधारा को सींचा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल फोकस जातीय जनगणना, ST, SC और OBC की आरक्षण सीमा बढ़ाने, किसानों-मजदूरों और युवाओं के भविष्य की चिंता तथा महिला सुरक्षा पर रहा है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में राजद ऐसे विषय को तेजी आगे बढ़ाएगी और यह विषय पार्टी के शीर्ष नेताओं के एजेंडे में रहेगा।
Jharkhand RJD News
बड़े लक्ष्य के साथ पार्टी संगठन को सशक्त बनाना है
प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि पार्टी में उत्साह का माहौल है, लेकिन कार्यकर्ताओं को पुरानी लय में एकसाथ लाना और बड़े लक्ष्य के साथ पार्टी संगठन को सशक्त बनाना एक बहुत बड़ा काम है। आने वाले समय में निश्चित तौर पर राजद की ओर से कई ऐतिहासिक कार्य देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजद के युवा हृदय सम्राट, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रांची आगमन के स्वागत के लिए राजद की ओर से शहर को पोस्टर, बैनर और झंडे से पाट दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव द्वारा मेरे (कैलाश यादव/संयोजक) नेतृत्व में पार्टी द्वारा गठित तोरण द्वार, पोस्टर, बैनर व झंडा लगाओ समन्वय समिति बनाई गई। इस सफल आयोजन के लिए समिति सभी समूह सदस्यों को और विशेषकर शानदार व्यवस्था के लिए गोड्डा विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव को बधाई देती है।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी