झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान ने की घोषणा
Ranchi News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Congress) ने अनुसूचित जाति विभाग के रांची महानगर अध्यक्ष राजू राम को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। राजू राम को प्रदेश कार्यालय प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान ने 26 जुलाई, 2024 (बुधवार) को इस आशय की घोषणा की।
इस संबंध में राजू राम के नाम जारी किए गए पत्र में केदार पासवान ने कहा है कि पार्टी के प्रति उनके समर्पण एवं निष्ठा की भावना को देखते हुए उन्हें रांची महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष के साथ ही कार्यालय प्रभारी पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव में आ चुका है।
Jharkhand Congress News In Hindi
राजू राम से जताई बड़ी उम्मीद
केदार पासवान ने अपने पत्र में उम्मीद जताई है कि राजू राम अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए अनुसूचित जाति के हितों के लिए कार्य करेंगे। साथ ही कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे।
उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि राजू राम अनुसूचित जाति विभाग में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संगठन की मजबूती में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा करेंगे। इस अतिरिक्त कार्यभार के लिए राजू राम ने केदार पासवान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी