December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Jatra Puja : कोकर जतरा टांड़ बाजार में सोहराय जतरा पूजा की तैयारियां पूरी

Jatra Puja : कोकर जतरा टांड़ बाजार में सोहराय जतरा पूजा की तैयारियां पूरी

Ranchi News : प्रकृति पूजक सरना (आदिवासी) समाज की ओर से कोकर जतरा टांड़ में सोहराय जतरा पूजा (Jatra Puja) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां मंगलवार (14 नवंबर, 2023) को शाम 4 बजे से सोहराय जतरा पूजा का आयोजन किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए रोहित सिंह ने बताया कि बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति के बैनर तले कोकर जतरा टांड़ (कोकर बाजार) में सोहराय जतरा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं।

Jatra Puja News in Hindi

रोहित सिंह ने बताया कि सरना समाज में Jatra Puja का बहुत बड़ा महत्व है। सरना समाज प्रकृति की पूजा करने वाला समाज है और इस समाज के हर पर्व-त्योहार का प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव है। प्रकृति संरक्षण में इस समाज की ओर से किए गए योगदान को नहीं भूला जा सकता।

उन्होंने बताया कि सोहराय जतरा पूजा का भी प्रकृति से गहरा संबंध है। सरना समाज में पहान द्वारा ही विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार भी कोकर जतरा टांड़ में समाज के पहान के हाथों विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी।

Jatra Puja News

इस आयोजन के बारे में बताते हुए रोहित सिंह ने कहा कि Jatra Puja को लेकर सरना समाज में भारी उत्साह है। कोकर जतरा टांड़ में इसका आयोजन मंगलवार को संध्या 4 बजे से होगा। सोहराय जतरा पूजा के बाद यहां अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पहान द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बलेश नायक और उनकी टीम की ओर से यहां पारंपरिक लोकगीत और संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की है।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें: Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ का टेंट खाली, लेकिन धरना रहेगा जारी

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।