झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच मंडल में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग के आयोजन पर दी बधाई
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा (Samarpan Shakha) की एक महत्वपूर्ण बैठक में मार्च में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन पर गहरी चर्चा की गई। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां शुरू करने का फैसला भी लिया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि सत्र 2024-25 की आठवीं कार्यकारिणी बैठक शाखा की अध्यक्ष विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में नानी एंक्लेव में संपन्न हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।
Samarpan Shakha Social Service
जनसेवा के आगामी कार्यों की रूपरेखा पर हुई चर्चा
सरिता बथवाल ने बताया कि बैठक के दौरान शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सभी प्रभारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद पिछली बैठक की कार्यवाही सभा के पटल पर रखी गई। सचिव शुभा अग्रवाल ने अक्टूबर माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान नवंबर माह में होने वाले कार्यों पर भी विशेष चर्चा की गई। इस क्रम में मुख्य रूप से गौ-सेवा, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, जनसेवा आदि जैसे कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। कई कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रभारियों को बधाई भी दी गई।
Samarpan Shakha Ranchi News
विमेंस प्रीमियर लीग के आयोजन पर दी गई बधाई
समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि कार्यकारिणी बैठक के दौरान आगामी 22 और 23 मार्च को आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए भी विशेष चर्चा हुई। इस दौरान झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच मंडल 1 में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए समर्पण शाखा की संयोजिका एवं अन्य सदस्यों को बधाई दी गई।
बैठक के अंत में शाखा सचिव शुभा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस बैठक में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल, कविता सोमानी, दीपिका मोतिका, सौम्य गर्ग, पूजा तोदी, ऋतु पोद्दार सहित कई अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी