कलश यात्रा और गौरी-गणेश पूजन के साथ 20 फरवरी को शुरू होगा वार्षिकोत्सव
Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा मंदिर (Shri Chaiti Durga Mandir) भुतहा तालाब के आठवें वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। यह दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 20 और 21 फरवरी को आयोजित होगा।
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत 20 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को कलश यात्रा और गौरी-गणेश पूजन के साथ होगी। इसमें मां भवानी के भक्त भारी संख्या में हिस्सा लेने वाले हैं।
Shri Chaiti Durga Mandir Ranchi
कई पवित्र नदियों के जल से होगा माता का महा स्नान
लल्लू सिंह ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन 21, फरवरी 2024 (बुधवार) को कई पवित्र नदियों के जल से माता का महा स्नान होगा। इसके बाद उसी दिन सर्वविधि पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती, पुष्पांजलि और हवन के साथ पूजा-अर्चना संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि यह समस्त अनुष्ठान मंदिर के पुजारी जी के हाथों संपन्न होंगे। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन ही दोपहर एक बजे महा भंडारा आयोजित किया जाएगा। फिर उसी दिन संध्या में लगभग 6 बजे महा आरती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
Shri Chaiti Durga Mandir Kalash Yatra
कलश यात्रा में शामिल हो सकता है मां भवानी का कोई भी श्रद्धालु
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं और श्रद्धालुओं में इस कार्यक्रम को लेकर भारी जोश है। अधिकांश तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि इस कलश यात्रा में मां भवानी का कोई भी श्रद्धालु शामिल हो सकता है। जो भी श्रद्धालु इस कलश यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे श्री चैती दुर्गा मंदिर आकर मंदिर के पुजारी जी से संपर्क कर सकते हैं।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – भोजपुरी स्टार Anjana Singh ने कड़ाके की ठंड में लगाई आग, आप भी हो जाएंगे मदहोश
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’