प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद ने उठाए सवाल, कहा – यह विशुद्ध सरकारी लापरवाही!
Ranchi News : रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की रांची यात्रा के दौरान रेडियम रोड पर उनकी सुरक्षा में चूक कोई सामान्य मामला नहीं है। उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार भी किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे के दौरान रेडियम रोड पर एक महिला सुरक्षा घेरे को भेदते हुए अचानक पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ गई थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे के दौरान रेडियम रोड पर एक महिला सुरक्षा घेरे को भेदते हुए अचानक पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ गई थी, जिस कारण खलबली मच गई थी। हालांकि रांची पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
PM Modi News in Hindi
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक गंभीर विषय
सांसद संजय सेठ ने कहा कि PM Modi की सुरक्षा में चूक का मामला एक अत्यंत ही गंभीर विषय है। प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए अभेद्य सुरक्षा घेरे को भेदते हुए यदि कोई महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ जाती है, तो यह सरकार की चूक है।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच कैसे कोई महिला अचानक पीएम की गाड़ी के सामने पहुंच गई। यह घटना सीधे-सीधे झारखंड सरकार की लापरवाही को उजागर करती है। हेमंत सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
Ranchi News in Hindi
‘यह विशेष सुरक्षा से जुड़ा मामला, हल्के में न ले सरकार’
संजय सेठ ने कहा कि PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक बहुत ही गंभीर मामला है। यह विशेष सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। मामला चाहे जो भी हो और महिला चाहे जो भी हो, बात देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का है। राज्य सरकार को यह मामला हल्के में नहीं लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला विशुद्ध रूप से सरकार और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला विशुद्ध रूप से सरकार और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में झारखंड सरकार भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती।
PM Modi News
इस मामले की हो उच्च स्तरीय जांच
सांसद संजय सेठ ने झारखंड की हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार को PM Modi की सुरक्षा में चूक के इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए, जिससे पता चल सके कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले की जांच के साथ ही जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी करनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी पढ़ें: PM Modi ने झारखंड को दी 50 हजार करोड़ की सौगात, थैंक्यू मोदी जी : संजय सेठ
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी