हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का रिवाज बर्दाश्त नहीं : हिंदू महासभा
Ranchi News : रांची के मांडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुड़मा बाजार में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने पर Hindu Mahasabha ने रोष प्रकट किया है। इस संबंध में अखिल भारत हिंदू महासभा के रांची कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक आयोजित कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि पिछले दिनों मुड़मा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पांच-पांच मंदिरों की प्रतिमाओं को एकसाथ क्षतिग्रस्त करने की घटना अत्यंत ही निंदनीय है। ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hindu Mahasabha News in Hindi
हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का चला रिवाज
Hindu Mahasabha के प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि एक सोची-समझी साजिश के तहत पिछले कुछ समय से हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को टारगेट करने और उन्हें क्षतिग्रस्त करने का एक रिवाज सा चल पड़ा है। ऐसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि कभी रांची के मेन रोड में मल्लाह टोली के पास हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त करना तो कभी डोरंडा में हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट करना और अब मुड़मा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पांच-पांच मंदिरों को एकसाथ क्षतिग्रस्त करने जैसी घटना सामने आ रही है। यह अत्यंत निंदनीय है और इसे रोकने के लिए प्रशासन को तत्काल ठोस कार्रवाई करनी होगी।
Ranchi News in Hindi
रांची और झारखंड को आग में झोंकने का प्रयास
जयंत झा ने कहा कि Hindu Mahasabha ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट करके रांची और झारखंड को आग में झोंकने का प्रयास कर रहे हैं। इस कारण सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और रांची प्रशासन को इस तरह की प्रवृत्ति वाले अपराधी और जेहादी मानसिकता वाले लोगों की तत्काल पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। झारखंड में अमन-चैन कायम करने और सभी समुदाय के बीच अच्छा माहौल बनाने के लिए यह आवश्यक है।
Hindu Mahasabha News
कार्रवाई में देरी होने पर करेंगे रांची बंद
Hindu Mahasabha के प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा ने चेतावनी दी है कि यदि रांची प्रशासन मुड़मा में हुई इस घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ और कठोर कानूनी कार्रवाई में देरी करता है या इसे नजरअंदाज करता है, तो हिंदू महासभा और अन्य हिंदू संगठन मिलकर अगले सप्ताह रांची बंद करेंगे और राज्य सरकार को गहरी नींद से जगाने का प्रयास करेंगे।
इस बैठक में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा के अतिरिक्त पवन कुमार, अनूप साहू, सूर्यकांत सिंह, विकाश वर्मा, बबलू चौधरी, सुनील जैन, जशवंत वर्णवाल, सुधीर साहू, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप, हेमंत झा, अशोक पांडेय, दिलेंद्र शर्मा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी पढ़ें: Daayan Pratha : डायन प्रथा, जादू-टोना और डायन बिसाही को समाप्त करने के लिए नुक्कड़ नाटक
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी