मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से आगे भी होते रहेंगे ऐसे आयोजन : सरिता बथवाल
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा (Samarpan Shakha) के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय सावन मेले में महिलाओं ने जमकर मस्ती की। इस दौरान मेले में आने वालों ने खूब खरीदारी भी की और मेले को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। शनिवार (3 अगस्त) को मेले का समापन हो गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले के तीसरे और अंतिम दिन बहुत भीड़ रही। मेले में लोगों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। तीसरे दिन मेले में कई ऑफर भी दिए गए।
Samarpan Shakha Sawan Mela
खूबसूरत राखी हो या ज्वेलरी, लोगों को पसंद आई हर चीज
सरिता बथवाल ने बताया कि मेले में लोगों ने अपने पसंद की चीजें जमकर खरीदीं। इस दौरान लोगों को खूबसूरत डिजाइन से तैयार राखियों ने अपनी ओर खूब आकर्षित किया। इसके अलावा ज्वेलरी, कुर्ती, गिफ्ट आइटम के स्टॉल ने भी लोगों को अपनी ओर खींचा।
उन्होंने बताया कि इस मेले के सफल आयोजन में संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, सपना सिंघानिया, पूजा अग्रवाल और रितु पोद्दार ने बहुत मेहनत की। मेले के समापन के दौरान मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से सभी स्टॉल को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक-एक पौधा भी दिया गया।
Samarpan Shakha Ranchi Activities
समापन समारोह के दौरान इन स्टॉल को किया गया पुरस्कृत
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि समापन समारोह के दौरान पिंकी बुटिक को बेस्ट सेल, प्रियंका को बेस्ट डेकोरेशन और भागलपुर की ज्योति को बेस्ट सेल्समैनशिप का पुरस्कार मिला। मंच संचालन पूजा अग्रवाल ने किया, जबकि रितु पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
समापन के दौरान अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस मौके पर सभी स्टॉल धारक बहुत खुश नजर आए। स्टॉल धारकों ने इस तरह के आयोजनों के लिए मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा को धन्यवाद भी दिया।
Samarpan Shakha Mela News
बिक्री कम या ज्यादा होने से फर्क नहीं, लोगों से संपर्क बढ़ा
इस दौरान सावन मेले में स्टॉल लगाने वाली महिला उद्यमियों ने अपने मन की बात भी सामने रखी। स्टॉल नंबर 5 की रीना सर्राफ ने कहा कि वे 2 साल से समर्पण शाखा के सावन मेले में स्टॉल लगा रही हैं। इसमें बिक्री कम या ज्यादा होने से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इन दो सालों में कई नए लोगों से उनका संपर्क बढ़ा। लोगों ने उनके काम के बारे में जाना, यह बहुत बड़ी बात है।
सरिता बथवाल ने बताया कि समर्पण शाखा की ओर से आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। मेले के समापन के दौरान अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, पूजा अग्रवाल, सपना सिंघानिया, रितु पोद्दार, सुमिता लाठ, पूजा सारावगी, कविता सोमानी, कविता जालान, पायल जैन, दीपिका मोतिका, आशा सर्राफ सहित अनेक महिलाएं मौजूद थीं।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’
तुलसी पूजन दिवस के साथ ही मनाया जाएगा स्नेह मिलन दिवस, हुआ फैसला! हिंदू जागरण मंच की जोरदार तैयारी