संजय सेठ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, बताया – 18 करोड़ की लागत से बना भवन हो रहा है जर्जर
Ranchi Desk : अनगड़ा प्रखंड में डिग्री कॉलेज (Degree College) बने हुए 3 साल बीत चुके हैं, लेकिन अबतक यहां पढ़ाई शुरू नहीं हुई। इस डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा शुरू करवाया गया था। इस मुद्दे पर रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा है।
संजय सेठ ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि राज्यपाल इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस डिग्री कॉलेज को जल्द से जल्द आरंभ करवाने का प्रयास करें। उन्होंने अपने पत्र में इस डिग्री कॉलेज के निर्माण के उद्देश्य के बारे में भी बताया है।
Degree College Angara
सरकार द्वारा लगभग 18 करोड़ की लागत से बनवाया गया है कॉलेज
संजय सेठ ने अपने पत्र में लिखा है कि रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड के बेड़वाड़ी गांव में भवन निर्माण विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा करीब 18 करोड़ रुपए खर्च कर डिग्री कॉलेज के संचालन हेतु भव्य भवन का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को डिग्री कॉलेज मिले, इस सोच के साथ तात्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस भवन की आधारशिला रखी थी और निर्माण कार्य शुरू कराया था। यह भवन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और पूरी तरह से तैयार है।
Degree College Studies
शिलान्यास के समय तत्कालीन कुलपति एवं कुलसचिव भी थे उपस्थित
लोकसभा सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर तात्कालीन कुलपति व कुलसचिव भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा था कि कॉलेज बिल्डिंग बनकर तैयार होते ही, इसमें स्नातक की पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी।
उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि अब कॉलेज भवन को बनकर तैयार हुए 3 वर्ष से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन पढ़ाई प्रारंभ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उपयोग नहीं होने के कारण यह भवन जर्जर होने की स्थिति में आ रहा है।
Degree College in Ranchi District
रांची विश्वविद्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर है यह भवन
अपने पत्र में सांसद संजय सेठ ने बताया कि डिग्री कॉलेज के संचालन के लिए बना यह भवन रांची विश्वविद्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर गांव में स्थित है। यहां पढ़ाई शुरू हो जाने से इस इलाके के छात्रों के लिए यह वरदान साबित हो सकता है। यह क्षेत्र नामकुम और अनगड़ा प्रखंड के केंद्र पर है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में करीब दो लाख की आबादी निवास करती है। क्षेत्र की बच्चों को स्नातक के पढ़ाई के लिए अभी भी रांची जाना पड़ता है। सक्षम बच्चे रांची में रहकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन गरीब बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है। उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त भवन में अविलंब डिग्री कॉलेज संचालित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’