December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

BJP Jharkhand प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने साधा सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना

BJP Jharkhand ने साधा सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने किया बड़ा कटाक्ष

Ranchi News : झारखंड प्रदेश भाजपा (BJP Jharkhand) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा प्रहार किया है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने उन्हें घोषणा वीर सीएम बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्हें अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में प्रदेश के छात्रों की याद आई है, जो हास्यास्पद है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा छात्रों की प्रतियोगी परीक्षा में शुल्क माफी की वापसी की घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की यह घोषणा भी पूरी तरह से हवा-हवाई है।

BJP Jharkhand News in Hindi

BJP Jharkhand के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत सोरेन को घोषणा वीर मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अब उनके कार्यकाल को मात्र कुछ ही महीने बचे रह गए हैं। ऐसी स्थिति में अचानक उन्हें आदिवासी, मूलवासी, छात्र, पिछड़ा वर्ग आदि की याद आ जाना हास्यास्पद है।

उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा कि सत्ता संभालने के बाद छात्रों की शुल्क माफी की घोषणा करने में उन्हें 4 वर्ष आखिर क्यों लग गए। साथ ही इन छात्रों को झामुमो के संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार 4 वर्षों तक बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि झामुमो ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से रोजगार नहीं मिलने तक बेरोजगार ग्रेजुएट्स को हर माह 5 हजार रुपए और पोस्ट ग्रेजुएट्स को हर माह 7 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उस वादे का क्या हुआ।

BJP Jharkhand News

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि BJP Jharkhand सीएम हेमंत सोरेन के हर पोल को खोल रही है। उन्होंने सीएम से पूछा कि उन्होंने सरकारी संकल्प से आदिवासी-मूलवासी हित में 1932 के खतियान को लागू क्यों नहीं किया। आखिर उन्हें भूल-भुलैये में फंसाने का प्रयास क्यों किया गया।

उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को अचानक ही पिछड़ा वर्ग भी याद आने लगा है। जबकि उन्हें आरक्षण देने के लिए ट्रिपल टेस्ट करवाने को अधिसूचित पिछड़ा वर्ग आयोग अभी तक अध्यक्ष विहीन है। सीएम को इस मामले में भी जवाब देना चाहिए।

Ranchi News in Hindi

BJP Jharkhand के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने नौकरियों को लेकर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पिछले 4 वर्षों में अब तक 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं। परंतु आज हालत यह है कि सरकार केवल 70-80 नियुक्तियों के लिए भी बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाकर सूचना देती है।

उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन केवल घोषणाएं करते हैं और जब लोग उन्हें उनकी पुरानी घोषणा की याद दिलाते हैं, तो वे नई घोषणा करके एजेंडा बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आदिवासी-मूलवासी जनता और युवा आगामी चुनाव में बैलेट के माध्यम से इस वादा खिलाफी के लिए हिसाब बराबर करने को तैयार हैं।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें: Jharkhand RJD ने दिया भाजपा को झटका, पूर्व प्रत्याशी रहे रघुपाल सिंह अपने समर्थकों सहित राजद में शामिल

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।