December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Marwadi Sahayak Samiti के मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन

मारवाड़ी सहायक समिति के मल्टीपर्पस हॉल के निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन

Ranchi News : नगर की 110 वर्ष पुरानी सामाजिक संस्था मारवाड़ी सहायक समिति (Marwadi Sahayak Samiti) द्वारा संचालित मारवाड़ी भवन में एक मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के शुभारंभ के शुभ मुहूर्त में पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज के मंत्रोच्चारण के साथ संस्था के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सपत्नीक भूमि पूजन कार्य संपन्न कराया।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र अग्रवाल ने किया। वरिष्ठतम पूर्व अध्यक्ष देवकी नंदन नारसरिया एवं भागचंद पोद्दार ने इस निर्माण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सफल संचालन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं| मीडिया प्रभारी निर्मल बुधिया ने बताया कि इस भूमि पूजन में मारवाड़ी सहायक समिति की ओर से देवकीनंदन नारसरिया, भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गारोडिया एवं मनोज चौधरी ने ईंट प्रतिष्ठित किया।

Marwadi Sahayak Samiti Ranchi

इसके अलावा समाज की विभिन्न इकाई 8 संस्था के प्रतिनिधियों प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रमेश चंद्र शर्मा, किशन साबू, जुगल किशोर मारू, नरेंद्र गंगवाल, पृथ्वी राज चौधरी, नारायण विजयवर्गीय, महेश खण्डेलवाल, नंद किशोर चंगल आदि ने ईंट प्रतिष्ठत किया।

इस अवसर पर समाज की 30 अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्था के सैंकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित हुए, जिनमें मुख्य रूप से कमल केडिया, ललित पोद्दार, पवन पोद्दार, अशोक नारसरिया, पवन शर्मा, कौशल राजगढ़िया, रमण बोड़ा, सज्जन पाडिया, बिजय खोवाल, किशन पोद्दार, अजय डीडवानिया, राजेन्द्र केडिया, विनोद झुनझुनवाला, वेद प्रकाश बागला, पदमचंद जैन, विनोद जैन, बसंत मित्तल, सतीश तुलश्यान, राजकुमार मारू, पवन बजाज, नारायण महेश्वरी, मुकेश काबरा, प्रेम मित्तल, अंजय सरावगी, परेश गटानी, चंद्र प्रकाश बागला, मिट्ठू बजाज, नंद किशोर पाटोदीया, ज्योति बजाज, श्रवण अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल, सोनित अग्रवाल, कृष्णा शर्मा के साथ ही सैंकड़ों सदस्य उपस्थित हुए।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PhonePe Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।