छात्रों से जुड़ी मूलभूत एवं शैक्षणिक समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला
Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP Ranchi) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा छात्रों के विभिन्न मूलभूत एवं शैक्षणिक समस्याओं को लेकर दोनों परिसरों में मुख्यद्वार पर तालाबन्दी की गई। गौरतलब है कि विगत कई महीनों से विश्वविद्यालय में अनेकों समस्या व्याप्त है, परंतु उसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।
उपस्थित इकाई अध्यक्ष सतीश केसरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रथम कार्य है प्रवेश, परीक्षा और परिणाम पर कार्य करना, परंतु कहीं न कहीं अभी परिसर में छात्रों को शैक्षणिक दुरावस्था का सामना करना पड़ रहा है।
ABVP Ranchi Locks DSPMU
वोकेशनल कोर्स के लिए सामान्य से कई गुना अधिक शुल्क, पर कक्षाएं नहीं
सतीश केसरी ने कहा कि BBA ओर MBA जैसे वोकेशनल कोर्सेज, जिसमें छात्र सामान्य कोर्सेज से कई गुना ज्यादा शुल्क का वहन करते हैं, परंतु 2-3 महीनों से उनकी कक्षाएं न के बराबर संचालित हो रही है। हमने कुलपति के समक्ष मांग रखी है कि वोकेशनल की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हों, अन्यथा पुनः विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।
ABVP Ranchi Protest
वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की भारी कमी
उपस्थित निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रणव गुप्ता ने कहा कि वोकेशनल कॉर्सेज में शिक्षकों की भारी कमी है। कुछ समय पूर्व शिक्षक के नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी, परंतु अब तक इस विषय पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है कि सुचारू रूप से कक्षा का संचालन करना। परंतु वे अचानक से व्यस्तता का हवाला देकर क्लास लेने से मना कर देते हैं। परिणामस्वरूप दूर-दराज से आए छात्रों को मजबूरन बिना कक्षा किए लौटकर जाना पड़ता है। अतः कुलपति महोदय से हम सभी आग्रह करते हैं कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए।
ABVP Ranchi Protest In DSPMU
गिरता जा रहा है शैक्षणिक व्यवस्था का स्तर
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन नाग ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक माहौल के कारण बड़ी मात्रा में छात्र यहां नामांकन लेते हैं। परंतु वर्तमान में कुछ समय से शैक्षणिक व्यवस्था में कमी आई है। सभी मूलभूत विषयों को कुलपति महोदय के समक्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी एवं अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
इस मौके पर इकाई मंत्री अक्षिता वर्मा, गौरव कुमार, वरुण कुमार, कुणाल केशरी, दीपक, रितिक, सोनू, विवेक, नीतीश, हर्ष सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
-विशेष खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’