December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

अभाविप ने Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ की आवाज उठाई

ABVP Jharkhand ने उठाई Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ की समस्या, सरकार से की ये मांग

Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ की समस्या पर झारखंड सरकार को घेरा है। अभाविप झारखंड ने आरोप लगाया है कि युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा करके झारखंड सरकार उन्हें ठगने का कार्य कर रही है।

अभाविप झारखंड के प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत ने झारखंड सरकार से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है। उन्होंने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को उचित मानदेय मुहैया करवाने की मांग भी की है।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News in Hindi

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए सोमनाथ भगत ने कहा कि Panchayat Sachivalaya Swayamsevak सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। लेकिन झारखंड सरकार इनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने बताया कि चौदहवें वित्त आयोग द्वारा एवं मनरेगा के साथ सरकार के अन्य कार्यों को गति देने और गांव में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आम जनता के बीच सेतु का काम करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 2016 में राज्य सरकार ने उपायुक्त के माध्यम से गांव के युवाओं को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के रूप में मानदेय के आधार पर नियुक्त किया था।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak

सोमनाथ भगत ने कहा कि उसी समय से Panchayat Sachivalaya Swayamsevak मनरेगा और विभिन्न सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत सचिव और मुखिया के साथ कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं। इस कारण ग्रामीण स्तर पर सरकार के कार्यों को गति मिली और भ्रष्टाचार में कमी आई।

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में मौजूद हेमंत सरकार के तानाशाही रवैये के कारण पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को काम के बदले उचित मानदेय नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि इस कार्य में लगे युवा पुनः बेरोजगार होकर बैठे हुए हैं।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News

अभाविप झारखंड के प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत ने कहा कि Panchayat Sachivalaya Swayamsevak हेमंत सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ पिछले कई महीनों से राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है।

यही कारण है कि उन्हें मंगलवार (7 नवंबर, 2023) को झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के इस तानाशाही रवैये के कारण पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों में निराशा फैल गई है। यही कारण है कि उन्हें मंगलवार (7 नवंबर, 2023) को झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। यह राज्य के लिए बहुत ही शर्मनाक स्थिति है।

Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News in Hindi

सोमनाथ भगत ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने जनता के साथ ही युवाओं को भी लगातार ठगा है। यह सरकार रोजगार देने का झूठा वादा करके राज्य के युवाओं को ठगने का काम कर रही है। यह राज्य के युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है।

उन्होंने झारखंड सरकार से Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ की समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए उनकी मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को इनकी मांगों की पूर्ति करने के साथ ही तत्काल उन्हें उनके कार्य का उचित मानदेय भी प्रदान करना चाहिए।


यह भी पढ़ें: सैकड़ों भाजपाई और अन्य नेता थामेंगे राजद का दामन : डॉ. मनोज कुमार

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।