स्त्री सत्संग सभा की ओर से पूर्णमासी के अवसर पर सजाए जाने वाले विशेष दीवान में शामिल होगा जत्था
Ranchi News : स्त्री सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी की 25 महिला श्रद्धालुओं का जत्था ऐतिहासिक चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब (Chandrakona Gurudwara Sahib) के दर्शन के लिए रवाना हुआ। यह जत्था चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब में पूर्णमासी के अवसर पर हर माह सजाए जाने वाले विशेष दीवान में शामिल होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सत्संग सभा, कृष्णा नगर के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 25 महिला श्रद्धालुओं का जत्था आज 20 जुलाई, शनिवार को गुरु नानक देव जी की चरण छोह प्राप्त पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्थित ऐतिहासिक चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने हटिया खड़गपुर ट्रेन से सुबह 9:20 पर हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ।
Chandrakona Gurudwara Sahib Medinipur
आज शाम होगी इस विशेष दीवान की शुरुआत
नरेश पपनेजा ने बताया कि यह जत्था चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब में पूर्णमासी के अवसर पर हर माह सजाए जाने वाले विशेष दीवान में शामिल होगा। इस विशेष दीवान की शुरुआत आज शाम 7:00 बजे श्री रहिरास साहिब जी के पाठ से होगी। तत्पश्चात कथावाचन एवं शबद कीर्तन होगा। मध्य रात्रि 2:00 बजे से श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ होगा तथा दीवान की पूरी समाप्ति सुबह 4:00 बजे होगी।
उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न भागों से हजारों की तादाद में पहुंची साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। यह जत्था 21 जुलाई, रविवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से चलकर रात 9:30 बजे वापस रांची पहुंचेगा। इस जत्थे का नेतृत्व मंजीत कौर और हरजिंदर कौर कर रही हैं।
Chandrakona Gurudwara Sahib Importance
इस गुरुद्वारा साहिब का है ऐतिहासिक महत्व
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस गुरुद्वारा साहिब का ऐतिहासिक महत्व है। श्री गुरु नानक देव जी अपनी उदासी यात्रा के दौरान उड़ीसा के पुरी जाने के क्रम में यहां रुके थे।
उन्होंने बताया कि चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब गए जत्थे में मंजीत कौर, हरजिंदर कौर, सुषमा गिरधर, नीता मिढ़ा, अमर मुंजाल, इंदु पपनेजा, किरण अरोड़ा, अमीषा अरोड़ा, गरिमा अरोड़ा, रेखा मुंजाल, हरदेवी गिरधर, अनीषा अरोड़ा, मोनू गिरधर, इश्मीत कौर, सुरेंद्र कौर, महेंदर कौर, पूनम सरदाना, किरण मल्होत्रा, बिमला देवी, बंसी घई, चंदा बजाज, पिंकी, आशी, मार्या एवं जोगिंदर कौर शामिल हैं।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’