पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रखा राजनीति में पहला कदम
Giridih Desk : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के आंसुओं ने माहौल को गमगीन बना दिया। फिर अगले ही पल जब उन्होंने अपने तेवर बदलते हुए आक्रामक रूप ले लिया, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर गया। …और इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने राजनीति में पहला कदम रख दिया।
मौका था गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थापना दिवस समारोह का। कल्पना सोरेन ने इसी समारोह के दौरान अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने जेल में बंद अपने पति और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।
Kalpana Soren Enters Politics
मंच पर ही रोने लगीं कल्पना सोरेन
अपने राजनीतिक जीवन के पहले ही दिन कल्पना सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने की कोशिश की। लेकिन, जब उन्होंने मंच पर बोलना शुरू किया, तो उनकी रुलाई छूट पड़ी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने खुद को संभाल लिया और आक्रामक तेवर भी दिखाए।
सबसे पहले उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं को हेमंत सोरेन और अपनी ओर से ‘जोहार’ कहकर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही भारी मन के साथ आपके सामने खड़ी हूं। मैंने सोचा था कि मैं अपने आंसुओं को रोक लूंगी। लेकिन आप लोगों का प्यार देखकर मुझे वह ताकत मिल रही है, जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इसके बाद वे मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं।
Kalpana Soren in Giridih
जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा…
कल्पना सोरेन को रोता हुआ देख झामुमो कार्यकर्ता भी भावुक हो गए। उन्होंने कल्पना के साथ सहानुभूति दिखाते हुए ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा…’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ देर में कल्पना सोरेन ने खुद को संभालते हुए मंच पर दोबारा बोलना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि आज इस जुझारू संगठन के लोगों का आक्रोश देखकर मेरे तन-बदन में आग लग रही है। अगर आपके मन में हेमंत सोरेन के लिए प्यार और सम्मान है, तो जोर से चिल्लाकर बोलिए, ताकि आपकी आवाज जेल तक जाए। फिर उन्होंने हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगवाए।
Kalpana Soren Attacks Centre
आक्रामक तेवर के साथ केंद्र पर साधा निशाना
इसके बाद कल्पना सोरेन ने आक्रामक तेवर अपना लिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने इतनी बड़ी साजिश रची है, जिसके कारण उन्हें (हेमंत सोरेन को) जेल जाना पड़ा, इससे पता चल गया है कि उनकी सोच कितनी घटिया है। वे आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों को कीड़ा समझते हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद से हटने के लिए मजबूर किया। लेकिन सरकार गिराने की उनकी मंशा बिखर गई।
Kalpana Soren Speech in Giridih
राजनीति में कदम रखने से पहले किया ये काम
बता दें कि कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सोमवार को ‘सार्वजनिक जीवन’ में कदम रखने की घोषणा की थी। उन्होंने रविवार को अपने ससुर और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी से आशीर्वाद लिया था। फिर वे जेल में बंद अपने पति और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से भी मिली थीं।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
केयर एंड सर्व फाउंडेशन की कार्यकारिणी बैठक में हुआ नई कमिटी का गठन, समाज सेवा के क्षेत्र में है अग्रणी नाम
खौफनाक : प्रेमी ने दूसरी लड़की के चक्कर में अपनी प्रेमिका के कर डाले इतने टुकड़े, हत्या से पहले किया ये घिनौना काम
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी पर युवा कांग्रेस ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां और जमकर की आतिशबाजी