आरएन टैगोर पब्लिक स्कूल के थे बच्चे, ऑटो चालक के साथ ही आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल
Jharkhand News : गढ़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमडीह गांव में हाइवे पर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को पिकअप ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो पर सवार आरएन टैगोर पब्लिक स्कूल के दो बच्चों की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस टक्कर के कारण ऑटो चालक सहित आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। इनमें से दो की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
Jharkhand News Update
भड़के लोगों ने पिकअप को किया आग के हवाले
पिकअप से टक्कर लगने के बाद बच्चों की हालत देखकर स्थानीय लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की तीखी झड़प हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इसकी जानकारी के बाद वहां पहुंचे एसपी दीपक कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे। पथराव में एसपी को भी चोट लगने की सूचना है।
Jharkhand News In Hindi
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में पिकअप से टक्कर लगने की बात पूरे इलाके में फैलते ही लोग भारी संख्या में एकत्र हो गए। पिकअप को आग के हवाले करने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोग पुलिस से भी उलझते रहे।
इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य करने को लेकर जुटे हुए थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
केयर एंड सर्व फाउंडेशन की कार्यकारिणी बैठक में हुआ नई कमिटी का गठन, समाज सेवा के क्षेत्र में है अग्रणी नाम
खौफनाक : प्रेमी ने दूसरी लड़की के चक्कर में अपनी प्रेमिका के कर डाले इतने टुकड़े, हत्या से पहले किया ये घिनौना काम
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी पर युवा कांग्रेस ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां और जमकर की आतिशबाजी