December 29, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Comrade Shivgopal Mishra ने कहा - निराश न हों, होती रहती है हार और जीत!

कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहा – निराश न हों, होती रहती है हार और जीत! कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील

Dhanbad News : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा (Comrade Shivgopal Mishra) ने कहा है कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। इससे निराश होने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कर्मचारियों के हितों के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाना और उसका समाधान करना हमारा काम है।

इससे पहले मजदूरों के मसीहा के नाम से विख्यात ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा मधुपुर से सड़क मार्ग द्वारा धनबाद पहुंचे। धनबाद रेलवे स्टेशन पर उन्होंने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

Comrade Shivgopal Mishra In Dhanbad

कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि हमें कर्मचारियों के हितों को जोरदार तरीके से उठाने के साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कदम भी उठाने होंगे। उन्होंने सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने और अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमारे कॉमरेड भाइयों को गलत तरीके से तंग करेगा, तो मैं चुप नहीं रहूंगा। इसकी आवाज दिल्ली में उठेगी और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Comrade Shivgopal Mishra With Union

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) की वर्किंग कमिटी की बैठक और आम सभा आयोजित करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसके लिए तैयार रहने को कहा।

बता दें कि कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा के आगमन के बाद स्वागत के लिए बहुत कम समय मिलने के बावजूद इस कार्यक्रम में धनबाद के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे वे बहुत खुश दिखे। उन्होंने कहा कि उनके दिल में धनबाद के लिए एक खास स्थान है और वे धनबाद के लिए अधिक से अधिक समय निकालने का प्रयास करेंगे।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Vishesh Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।